---Advertisement---

 
क्रिकेट

ENG vs IND: इन 2 खिलाड़ियों के जरिए विराट की भरपाई करने की तैयारी, नंबर 4 पर कौन करेगा बैटिंग?

ENG vs IND: इंग्लैंड दौरे पर भारत की टेस्ट टीम घोषित हो गई है. अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि विराट कोहली की जगह यानी नंबर 4 पर कौन सा खिलाड़ी खेलेगा. इसके लिए तीन दावेदार हैं. आइए जानते हैं….

three players can replace Virat Kohli at number four
three players can replace Virat Kohli at number four

ENG vs IND: इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. रोहित शर्मा के संन्यास के बाद शुभमन गिल नए कप्तान बनाए गए हैं. वहीं विराट कोहली की भरपाई के लिए 2 खिलाड़ियों को मौका मिला है. एक पहली बार टीम में आया है जबकि दूसरे प्लेयर ने पूरे 8 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी की है. ये कोई और नहीं बल्कि साई सुदर्शन और करुण नायर हैं. नायर 2017 के बाद टीम में लौटे हैं, जबकि सुदर्शन को घरेलू क्रिकेट और आईपीएल 2025 में दमदार प्रदर्शन का इनाम मिला है. इन दोनों के जरिए ही टेस्ट में विराट कोहली की कमी पूरी करनी की कोशिश की गई है.

टेस्ट में नंबर चार के लिए पहले 4 खिलाड़ी रेस में थे, जिनमें से 3 शुभमन गिल, साई सुदर्शन और करुण नायर इंग्लैंड दौरे पर जा रहे हैं, जबकि श्रेयस अय्यर को मौका नहीं मिला. इसलिए अब 3 खिलाड़ियों के बीच जंग होगी. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि विराट के नंबर 4 पर कौन सा खिलाड़ी खेलेगा? इस रेस में सबसे आगे कप्तान शुभमन गिल का नाम है.

---Advertisement---

शुभमन गिल का दावा सबसे ज्यादा मजबूत

रोहित शर्मा के संन्यास के बाद शुभमन गिल टीम इंडिया के टेस्ट कैप्टन बन गए हैं. वो इस दौरे पर नए रोल में नजर आएंगे. पहले रोहित के साथ ओपनिंग करने वाले गिल तीसरे नंबर पर भी खेल चुके हैं, लेकिन अब वो नंबर 4 पर नजर आ सकते हैं. उन्हें भारतीय क्रिकेट में कई मायनों में विराट कोहली के उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जाता रहा है. इसलिए कोहली के संन्यास के बाद गिल इस नंबर के लिए बढ़िया विकल्प माने जा रहे हैं.

---Advertisement---

करुण नायर भी रेस में

करुण नायर ने 8 साल बाद टीम इंडिया में वापसी की है. नायर को इंग्लैंड में भी खेलने का अनुभव है. काउंटी क्रिकेट में नॉर्थम्पटनशर के लिए पिछले साल उन्होंने डबल सेंचुरी जमाई थी. उस मैच में नायर चौथे नंबर पर ही खेले थे और नॉर्थम्पटनशर के लिए 253 गेंदों पर 21 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 202 रन बनाए थे. टेस्ट क्रिकेट में उनका चौथे नंबर पर 62.33 का औसत है. उन्होंने 6 टेस्ट मैचों में 374 रन बनाए हैं. ये आंकड़े बताते हैं कि करुण मिडिल ऑर्डर में बढ़िया प्लेयर हैं.

साई सुदर्शन भी एक विकल्प

इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2025 में कमाल किया हुआ है. गुजरात के लिए ओपनिंग करते हुए साई ने एक से बढ़कर एक पारियां खेली हैं. IPL 2025 में 638 रन के साथ वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर हैं. इससे पहले सुदर्शन को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे मैच के लिए इंडिया-A में जगह मिल चुकी है. अब सीनियर टीम में पहली बार उन्हें मौका मिला है. फर्स्ट क्लास करियर की 29 पारियों में उनके नाम 1957 रन हैं. अब तक वो 7 शतक और 5 फिफ्टी ठोक चुके हैं. उनका औसत 39.93 का है.

इंग्लैंड दौरे पर ऐसा है टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर

  • केएल राहुल
  • यशस्वी जायसवाल
  • साई सुदर्शन/करुण नायर
  • शुभमन गिल

नंबर 4 क्यों है अहम?

टेस्ट क्रिकेट में नंबर 4 बेहद अहम पोजीशन होती है. इस नंबर पर खेलना मुश्किल इसलिए है, क्योंकि यह एक ऐसा स्थान है जहां बल्लेबाजों को एक तरफ से टीम के लिए रन बनाने और दूसरी तरफ से दबाव में खेलने का दबाव होता है. यह पोजीशन अनुभवी बल्लेबाजों के लिए होती है, जो खेल को समझने और दबाव में शांत रहने की क्षमता रखते हैं.

सचिन-विराट ने करीब 44 साल तक इस नंबर पर खेला

सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ने भारत के लिए नंबर 4 पर लगभग 44 साल तक बैटिंग की और खूब रन बनाए हैं. सचिन ने 1992 में ऑस्ट्रेलिया दौरे से लेकर 2013 तक भारत के लिए नंबर करीब 22 साल तक 4 पर बैटिंग की फिर सचिन के संन्यास के बाद विराट ने 2013 में नंबर 4 पर बैटिंग शुरू की और लगभग 12 साल तक इस पद पर रहे.

टेस्ट में भारत के लिए नंबर 4 पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

  1. सचिन तेंदुलकर- 275 पारियों में 13492 रन
  2. विराट कोहली- 160 पारियों में 7564 रन
  3. गुंडप्पा विश्वनाथ- 124 पारियों में 5081 रन

इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया इस प्रकार है (Team India for England tour)

शुभमन गिल (कप्तान) यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उपकप्तान) करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, कुलदीप यादव.

भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे का पूरा शेड्यूल

पहला टेस्ट मैच – 20 से 24 जून, हेडिंग्ले
दूसरा टेस्ट मैच – 2 से 6 जुलाई, एजबेस्टन
तीसरा टेस्ट मैच – 10 से 14 जुलाई, लॉर्ड्स
चौथा टेस्ट मैच – 23 से 27 जुलाई, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट मैच – 31 जुलाई से 4 अगस्त, केनिंग्टन ओवल

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: अय्यर-शमी समेत ये 7 खिलाड़ी टीम से बाहर, इंग्लैंड दौरे पर नहीं मिला मौका

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.