---Advertisement---

 
क्रिकेट

India vs England: इंग्लैंड में ‘चमत्कार’ करेंगे यशस्वी जायसवाल, तोड़ सकते हैं शाहिद अफरीदी का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

Yashasvi Jaiswal: टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड की धरती पर एक ऐसा कारनामा करने वाले हैं, जिससे पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी शाहिद अफरीदी का बड़ा रिकॉर्ड टूट सकता है.

Yashasvi Jaiswal
Yashasvi Jaiswal

Yashasvi Jaiswal: जिस पल का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं वो घड़ी आने वाली है. आज से ठीक 4 दिन बाद यानी 20 जून से भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होगा. 4 साल बाद इंग्लैंड टूर पर गई टीम इंडिया के स्टार बैटर यशस्वी जायसवाल पर सबकी नजरें टिकी होंगी. इंग्लैंड की सरजमीं पर यह उनका पहला दौरा होगा. सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलते हुए अगर जायसवाल ने अपने शानदार फॉर्म को बरकरार रखा, तो वे पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. आइए जानते हैं आखिर क्या है ये रिकॉर्ड…

दरअसल, बाएं हाथ के युवा ओपनर जायसवाल ने बहुत ही कम समय में बड़ा नाम कमाया है. अब तक भारत के लिए 19 टेस्ट मैचों में 1798 रन बनाने वाले जायसवाल का औसत 52.88 का है, जो उनकी काबिलियत का सबूत है.  जायसवाल ने चार शतक और 10 अर्धशतक लगाते हुए खुद को एक बेहतरीन बल्लेबाज साबित किया है. इंग्लैंड के खिलाफ उनकी पिछली पारियों को देखें तो वे एक दोहरा शतक भी लगा चुके हैं.

---Advertisement---

जायसवाल की खासियत सिर्फ रन बनाना नहीं है, उनकी आक्रामक शैली और छक्के लगाने की कला उन्हें सबसे अलग बनाती है. अब तक उनके टेस्ट करियर में 39 छक्के दर्ज हैं. अगर उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर पहले मैच में 11 छक्के लगा दिए तो वो सबसे कम मैचों में 50 छक्के पूरे करने वाले बैटर बन जाएंगे.

---Advertisement---

खतरे में अफरीदी का रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50 छक्के लगाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के नाम है. अफरीदी ने ये कारनामा सिर्फ 26 मैचों में कर दिखाया था, लेकिन अब यशस्वी जायसवाल इस रिकॉर्ड को तोड़ने की दहलीज पर खड़े हैं. जायसवाल को 50 छक्कों तक पहुंचने के लिए सिर्फ 11 और छक्के चाहिए. इस सीरीज के 5 मैचों में वो यह मुकाम हासिल करके इतिहास रच देंगे.

इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया इस प्रकार है

  • भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल
  • पहला टेस्ट-20-24 जून, 2025 – हेडिंग्ले, लीड्स
  • दूसरा टेस्ट- 2-6 जुलाई, 2025 – एजबेस्टन, बर्मिंघम
  • तीसरा टेस्ट-10-14 जुलाई, 2025 – लॉर्ड्स, लंदन
  • चौथा टेस्ट- 23-27 जुलाई, 2025 – ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
  • पांचवां टेस्ट- 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025 – द ओवल, लंदन

इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम

शुबमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान, विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

ये भी पढ़ें: ‘कोच बना लेकिन कंधे नहीं मिले…’ गैरी कर्स्टन की ‘पाक पारी’ की अधूरी कहानी !

IND vs ENG: लक्ष्मण या गंभीर? बतौर कोच इंग्लैंड कौन रहेगा टीम के साथ, सामने आ गई पूरी सच्चाई

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.