IND vs ENG Test Series: रोहित शर्मा ने पिछले महीने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. रोहित के रिटायरमेंट के बाद शुभमन गिल को टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी गई है. गिल की अगुवाई में भारतीय टीम 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि इंग्लैंड में रोहित की जगह ओपनिंग कौन करेगा? तो आपको बता दें कि इस रेस में 3 खिलाड़ियों का नाम चर्चा में है. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता केएल राहुल का है. राहुल पहले भी कई बार टेस्ट में ओपनिंग कर चुके हैं और उनका अनुभव इस रोल के लिए उन्हें मजबूत दावेदार बनाता है.
इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच में शानदार शतक जड़ राहुल ने अपनी दावेदार और भी मजबूत कर ली है. वहीं, दूसरा नाम अभिमन्यु ईश्वरन का है, जो लगातार इंडिया ए के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्हें भी मौका मिल सकता है. तीसरे नंबर पर साई सुदर्शन हैं, जिन्होंने आईपीएल 2025 में बेहतरीन बल्लेबाजी की और पर्पल कैप अपने नाम की. ऐसे में उन्हें भी टेस्ट ओपनर के तौर पर ट्राई किया जा सकता है. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: अंग्रेजों पर अकेले भारी पड़े केएल राहुल, सेंचुरी ठोक इंग्लैंड के लिए बजाई खतरे की घंटी