IND vs ENG: जडेजा नहीं, ये खिलाड़ी था लॉर्ड्स में भारत की हार का सबसे बड़ा ‘विलेन’, इंग्लैंड के दिग्गज ने बताई वजह
IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट में इग्लैंड ने भारत के सामने 193 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन टीम 170 रनों पर ही सिमट गई और 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने यशस्वी जायसवाल को भारत की हार के सबसे बड़े विलेन बताया है. जायसवाल दूसरी पारी में बिना खाता खोले जोफ्रा आर्चर की गेंद पर आउट हो गए थे.

India vs England: लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारत को इंग्लैंड के हाथों 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही टीम इंडिया 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई. इंग्लैंड ने भारत के सामने 193 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन टीम 170 रन पर ही ऑलआउट हो गई. कई मौकों पर यह मैच भारतीय टीम के हाथों में था, लेकिन बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण टीम जीती हुई बाजी हार गई.
मैच के बाद कुछ लोगों ने रवींद्र जडेजा को इस हार का जिम्मेदार ठहराना शुरू कर दिया. उनका कहना था कि जडेजा ने आखिरी समय में बड़े शॉट क्यों नहीं लगाए, सिर्फ सिंगल लेकर स्ट्राइक क्यों बदलते रहे. हालांकि, जडेजा ही वो खिलाड़ी थे जिसने नाबाद 61 रन की पारी खेली और आखिर तक भारत की उम्मीदों को जिंदा रखा था. वहीं, अब इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉर्ड ने भारत की इस हार के सबसे बड़े विलेन का नाम बताया है.
यशस्वी जायसवाल को बताया हार का गुनहगार
इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का मानना है कि लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के खराब शॉट ने मैच को पूरी तरह से बदल दिया और इंग्लैंड के लिए जीत का रास्ता खोल दिया. 193 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को शुरुआत में बड़ा झटका लगा और जोफ्रा आर्चर ने दूसरे ओवर में ही जायसवाल को आउट कर दिया.
जायसवाल जोफ्रा की गेंद पर पुल शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद ऊपर उछल कर विकेटकीपर जेमी स्मिथ के दस्तानों में चली गई. यशस्वी दूसरी पारी में सिर्फ 7 गेंदों पर बिना खाता खोले ही आउट हो गए और भारत को 5 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा. ब्रॉर्ड का मानना है कि जायसवाल को यह शॉट नहीं खेलनी चाहिए थी, क्योंकि उनकी मौजदूगी भारत के स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ा सकती थी.
यशस्वी के आउट होते ही बदल गया मैच
स्टुअर्ट ब्रॉर्ड ने हाल ही में फॉर द लव ऑफ क्रिकेट पॉडकास्ट में बातचीत करते हुए कहा, “यशस्वी जायसवाल का आउट होना, वाकई काफी खराब शॉट था. मुझे हैरानी है कि उन्होंने गेंद को ऑफ साइड में कट करने की कोशिश ही नहीं की. अचानक इंग्लैंड को लगा कि ठीक है, हम इस मैच में वापस आ गए हैं. यशस्वी ऐसे खिलाड़ी हैं जो स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाते हैं. कम टारगेट देकर जब आप डिफेंड कर रहे हों और जब आप गेंदबाजी करने आते हैं तो डर बना रहता है.”
ब्रॉड ने आगे कहा कि “जब आपके पास सहवाग, वॉर्नर जैसे ओपनर होते हैं तो वो मैच को आपसे दूर ले जा सकते हैं, लेकिन अब इस तरह के बैटर आउट हो जाते हैं तो फिर आपके पास मौका होता है.”
इंग्लैंड ने 22 रनों से जीता मैच
लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने टीम इंडिया के सामने 193 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन भारत की दूसरी पारी 170 रनों पर ही सिमट गई और 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस हार की सबसे बड़ी वजह भारतीय टॉप ऑर्डर बल्लेबाज का बुरी तरह फेल होना रहा. भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन रवींद्र जडेजा ने बनाए. उन्होंने नाबाद 181 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली थी. अब इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है और चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा.