IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे और 5 टी20 सीरीज का शेड्यूल आया सामने, जानिए कब और कहां होंगे मुकाबले
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2026 में तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का शेड्यूल सामने आ गया है. 11 जनवरी से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी, जबकि टी20 सीरीज की शुरुआत 21 जनवरी से होगी.

IND vs NZ Series 2026 Full Schedule: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए साल 2026 की शुरुआत एक रोमांचक सीरीज के साथ होने जा वाली है. न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम अगले साल भारत का दौरा करेगी, जहां दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी. यह सीरीज टीम इंडिया के घरेलू सीजन का एक अहम हिस्सा होगी.
इस बहुप्रतीक्षित सीरीज का शेड्यूल भी सामने आ गया है, जिसमें देश के 8 अलग-अलग शहरों को मेजबानी करने का मौका मिला है. तो चलिए जानते हैं भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज के मुकाबले कब और कहां खेले जाएंगे.
कब शुरू होगा भारत-न्यूजीलैंड सीरीज?
PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी 2026 को होगी और 18 जनवरी को तीसरा और आखिरी वनडे खेला जाएगा. तीन मैचों की इस सीरीज के मुकाबले हैदराबाद, राजकोट और इंदौर में खेले जाएंगे. टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा और विराट कोहली इस सीरीज में खेलते नजर आ सकते हैं.
वहीं, वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 21 जनवरी 2026 से होगी, जो 31 जनवरी तक चलेगी. टी20 मैचों की मेजबानी नागपुर, रांची, गुवाहाटी, विजाग और त्रिवेंद्रम को मिली है. इस सीरीज के बाद टी20 वर्ल्ड कप 2026 होना है. ऐसे में यह सीरीज दोनों ही टीमों के लिए बेहद अहम होने वाला है. हालांकि, BCCI ने अभी तक भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज के शेड्यूल की घोषणा नहीं की है.
SCHEDULE OF INDIA Vs NEW ZEALAND 2026: [Kushan Sarkar from PTI]
1st ODI: 11th Jan, Hyderabad
2nd ODI: 14th Jan, Rajkot
3rd ODI: 18th Jan, Indore
1st T20I: 21st Jan, Nagpur
2nd T20I: 23rd Jan, Ranchi
3rd T20I: 25th Jan, Guwahati
4th T20I: 28th Jan, Vizag
5th T20I: 31st Jan,… pic.twitter.com/dND4VJkuxK---Advertisement---— Johns. (@CricCrazyJohns) June 14, 2025
भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का शेड्यूल
मैच | तारीख | स्थान |
---|---|---|
पहला वनडे | 11 जनवरी | हैदराबाद |
दूसरा वनडे | 14 जनवरी | राजकोट |
तीसरा वनडे | 18 जनवरी | इंदौर |
भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का शेड्यूल
मैच | तारीख | स्थान |
---|---|---|
पहला टी20I | 21 जनवरी | नागपुर |
दूसरा टी20I | 23 जनवरी | रांची |
तीसरा टी20I | 25 जनवरी | गुवाहाटी |
चौथा टी20I | 28 जनवरी | विशाखापत्तनम (विजाग) |
पांचवां टी20I | 31 जनवरी | तिरुवनंतपुरम (त्रिवेंद्रम) |
ये भी पढ़ें- क्या भारत में खेला जाएगा अगला WTC Final? रिपोर्ट्स में हुआ बड़ा खुलासा