India vs New Zealand: 2 मार्च को भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला खेलने के लिए उतरेगी। दोनों ही टीमें 2-2 मैच जीतकर तीसरा मैच अपने नाम करने की नियत से उतरना चाहेंगी। भारत-न्यूजीलैंड अपनी जगह सेमीफाइनल में पक्की कर चुके हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला दुबई में खेला जाएगा। अब तक टूर्नामेंट में दो मैच बारिश के कारण रद्द हो चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था। इसके अलावा पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच भी मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। ऐसे में भारत-न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मुकाबले में मौसम कैसा रहेगा? आइए जानते हैं।
कैसा रहेगा मौसम?
एक्यू वेदर के मुताबिक दुबई में रविवार 2 मार्च को 24 डिग्री तापमान रहने वाला है। आर्द्रता 47 फीसदी रहेगी। जबकि हवा 29 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलने वाली है। रविवार के दिन धूप खिली रहेगी। बारिश की संभावना 5 फीसदी है। ऐसे में बारिश की दखलअंदाजी देखने को नहीं मिलेगी।
कैसा है पिच रिकॉर्ड?
दुबई के मैदान पर भारत ने कुल 8 मैच खेले हैं, जिसमें भारतीय टीम ने 7 मैच अपने नाम किए हैं, जबकि 1 मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं इस मैदान की पिच धीमी है। यहां स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है। पिच पर गेंद थोड़ी रुक कर आती है। बल्लेबाजों को शुरुआत में दिक्कत होती है। लेकिन क्रीज पर जमने के बाद बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है।
न्यूजीलैंड का फुल स्क्वाड
विल यंग, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रविंद्र, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्केबेंच डेरिल मिशेल, नाथन स्मिथ, मार्क चैपमैन, जैकब डफी।
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
विल यंग, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रविंद्र, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओरोर्के।
भारतीय टीम का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर।
भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।