IND vs NZ Pitch Report: टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर चुकी है। ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में रोहित की पलटन अब न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। दोनों टीमों के बीच टेबल में टॉप पर फिनिश करने की जंग होगी। भारतीय टीम का प्रदर्शन टूर्नामेंट में अब तक खेले दोनों ही मैचों में दमदार रहा है।
बांग्लादेश को 6 विकेट से धूल चटाने के बाद टीम इंडिया ने पाकिस्तान को भी आसानी से रौंद डाला। भारतीय खेमे के लिए अच्छी खबर यह है कि विराट कोहली अपनी पुरानी लय में लौट चुके हैं। वहीं, टीम के बॉलर्स भी बेहतरीन लय में दिखाई दिए हैं। दूसरी ओर, लगातार दो जीत दर्ज करने के साथ ही कीवी टीम के हौसले भी बुलंद हैं।
कैसी खेलती है दुबई की पिच?
चैंपियंस ट्रॉफी में दुबई में अब तक कुल दो मैच खेले गए हैं। दोनों ही मैचों में पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नजर नहीं आई है। बल्लेबाजों को क्रीज पर आंखें जमाने में समय लगा है। तेज गेंदबाजों ने दुबई में अब तक दमदार प्रदर्शन करके दिखाया है।
– Rohit Sharma as Captain against New Zealand in the last 9 white ball matches.
– Rohit Sharma has been undefeated against NZ & continue this winning streak ?
Won ✅
Won ✅
Won ✅
Won ✅
Won ✅
Won ✅
Won ✅
Won ✅
Won ✅#INDvsNZ #ChampionsTrophy #RohitSharma pic.twitter.com/I1kU98EsYA---Advertisement---— Nitesh Prajapati (@itsmenitesh04) March 1, 2025
वहीं, भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में पिच से स्पिनर्स को भी अच्छी मदद मिली थी। कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी का जादू बिखेरते हुए तीन विकेट चटकाए थे। यानी कुल मिलाकर दुबई में बल्ले और गेंद के बीच बढ़िया मुकाबला देखने को मिला है।
क्या कहते हैं आंकड़े?
दुबई के मैदान ने अभी तक कुल 60 वनडे मैचों की मेजबानी की है। इसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 22 मैचों में जीत का स्वाद चखा है। वहीं, 36 मैचों में मैदान रनों का पीछा करने वाली टीम ने मारा है। यानी चेज करने का फैसला इस ग्राउंड पर ज्यादा फायदेमंद साबित हुआ है। चैंपियंस ट्रॉफी में भी खेले गए दोनों ही मैचों में रोहित की पलटन ने रनों का पीछा करते हुए आसानी से जीत दर्ज की है।