---Advertisement---

क्रिकेट

IND vs NZ: दुबई में होगी चौके-छक्कों की बरसात या महफिल लूटेंगे गेंदबाज, जानिए कैसा रहेगा पिच का मिजाज

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और न्यूजीलैंड की भिड़ंत दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगी। रोहित की पलटन टूर्नामेंट में अब तक लाजवाब फॉर्म में दिखाई दी है।

IND vs NZ Pitch Report

IND vs NZ Pitch Report: टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर चुकी है। ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में रोहित की पलटन अब न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। दोनों टीमों के बीच टेबल में टॉप पर फिनिश करने की जंग होगी। भारतीय टीम का प्रदर्शन टूर्नामेंट में अब तक खेले दोनों ही मैचों में दमदार रहा है।

बांग्लादेश को 6 विकेट से धूल चटाने के बाद टीम इंडिया ने पाकिस्तान को भी आसानी से रौंद डाला। भारतीय खेमे के लिए अच्छी खबर यह है कि विराट कोहली अपनी पुरानी लय में लौट चुके हैं। वहीं, टीम के बॉलर्स भी बेहतरीन लय में दिखाई दिए हैं। दूसरी ओर, लगातार दो जीत दर्ज करने के साथ ही कीवी टीम के हौसले भी बुलंद हैं।

---Advertisement---

कैसी खेलती है दुबई की पिच?

चैंपियंस ट्रॉफी में दुबई में अब तक कुल दो मैच खेले गए हैं। दोनों ही मैचों में पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नजर नहीं आई है। बल्लेबाजों को क्रीज पर आंखें जमाने में समय लगा है। तेज गेंदबाजों ने दुबई में अब तक दमदार प्रदर्शन करके दिखाया है।

वहीं, भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में पिच से स्पिनर्स को भी अच्छी मदद मिली थी। कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी का जादू बिखेरते हुए तीन विकेट चटकाए थे। यानी कुल मिलाकर दुबई में बल्ले और गेंद के बीच बढ़िया मुकाबला देखने को मिला है।

क्या कहते हैं आंकड़े?

दुबई के मैदान ने अभी तक कुल 60 वनडे मैचों की मेजबानी की है। इसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 22 मैचों में जीत का स्वाद चखा है। वहीं, 36 मैचों में मैदान रनों का पीछा करने वाली टीम ने मारा है। यानी चेज करने का फैसला इस ग्राउंड पर ज्यादा फायदेमंद साबित हुआ है। चैंपियंस ट्रॉफी में भी खेले गए दोनों ही मैचों में रोहित की पलटन ने रनों का पीछा करते हुए आसानी से जीत दर्ज की है।

HISTORY

Written By

Shubham


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

Sai Sudharsan
क्रिकेट

Orange Cap in IPL 2025: ऑरेंज कैप की रेस में भारतीयों का जलवा, 46 मैचों के बाद कौन है किंग?

IPL Orange Cap 2025: आईपीएल में ऑरेंज कैप की जंग रोमांचक होती जा रही है. जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा लिस्ट में बदलाव संभव है. अभी टॉप 5 में से 4 भारतीय खिलाड़ी हैं.

View All Shorts