IND vs OMA: ओमान के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग XI में होंगे 3 बड़े बदलाव, इन खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता?
India vs Oman: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया शुक्रवार को अपने आखिरी लीग मैच में ओमान के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. इस मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में फेरबदल हो सकता है. यहां जानिए ओमान के खिलाफ कैसी हो सकती है भारत की प्लेइंग XI.
India vs Oman, Asia Cup 2025: शुरुआती दो मैच जीतकर एशिया कप 2025 के सुपर-4 में जगह बना चुकी टीम इंडिया अपने आखिरी लीग मैच में ओमान से भिड़ेगी. यह मुकाबला शुक्रवार, 19 सितंबर को अबू धाबी के शेख जयाद स्टेडियम में खेला जाएगा. ग्रुप ए से भारत के साथ-साथ पाकिस्तान भी सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर चुका है. वहीं, ओमान और यूएई की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है.
ऐसे में यह मुकाबला भारत के लिए औपचारिकता मात्र है और इस मैच में हार या जीत से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. ऐसे में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकता है. सुपर-4 से पहले भारतीय टीम अपनी बेंच स्ट्रेंथ को परखना चाहेगी. तो आइए जानते हैं ओमान के खिलाफ मैच में भारत की प्लेइंग XI में किसे मौका मिलेगा और किसका पत्ता कट सकता है.
भारत की प्लेइंग XI में होंगे 3 बड़े बदलाव?
ओमान के खिलाफ मुकाबले को टीम इंडिया सुपर-4 की तैयारी के रूप में देखना चाहेगी. ऐसे में कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर उन खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं, जिन्हें पिछले दो मैचों की प्लेइंग XI में जगह नहीं मिली है. इनमें रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और जितेश शर्मा शामिल हैं. इसमें से 3 खिलाड़ियों को ओमान के खिलाफ मुकाबले में खेलने का मौका मिल सकता है.
सुपर-4 में होने वाले बड़े मुकाबलों से पहले अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है. उनकी जगह अर्शदीप को प्लेइंग में शामिल किया जा सकता है. वहीं, स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे को भी आराम देकर रिंकू सिंह को अपने खेल दिखाने का मौका दिया जा सकता है. इन दोनों के अलावा, विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की जगह दूसरे युवा विकेटकीपर जितेश शर्मा को आजमाया जा सकता है.
भारत की संभावित प्लेइंग XI
शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), जितेश शर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव.
एशिया कप 2025 के लिए भारत का स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, जसप्रित बुमरा, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह.