IND vs OMA: मैदान पर उतरते ही टीम इंडिया ने रचा नया कीर्तिमान, T20I में ऐसा करने वाली बनीं सिर्फ दूसरी टीम
IND vs OMA: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया शुक्रवार को अबू धाबी में ओमान के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबला खेलने मैदान पर उतरी है. इस मैच में उतरते ही भारतीय क्रिकेट टीम ने एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है और वह ऐसा करने वाली सिर्फ दूसरी टीम बन गई है.

India vs Oman, Asia Cup 2025: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया एशिया कप 2025 में अपने शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर सुपर-4 राउंड के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. भारत ने पहले मैच में यूएई को हराया था, जबकि दूसरे मैच में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को मात दी थी. अब भारतीय टीम शुक्रवार को अबू धाबी में ओमान के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबला खेलने मैदान पर उतरी है. यह टीम भारत के लिए ऐतिहासिक मैच है. इस मैच में उतरते ही भारतीय क्रिकेट टीम ने एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है और वह ऐसा करने वाली सिर्फ दूसरी टीम बन गई है.
टीम इंडिया का 250वां टी20I मुकाबला
दरअसल, यह मैच टीम इंडिया का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 250वां मुकाबला है. इसी के साथ भारतीय क्रिकेट टीम T20I क्रिकेट में 250 या उससे ज्यादा मुकाबले खेलने वाली सिर्फ दूसरी टीम बन गई है. इससे पहले सिर्फ पाकिस्तान ने यह आंकड़ा छुआ है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अभी तक T20I क्रिकेट में कुल 275 मैच खेले हैं और वह सबसे ज्यादा टी20I मैच खेलने वाली टीम है.
अब भारतीय टीम दूसरे नंबर पर आ गई है. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम है, जिसने अब तक 235 टी20I मैच खेले है. जबकि चौथे नंबर पर मौजूद वेस्टइंडीज ने 228 टी20I मैच और पांचवें नंबर श्रीलंका की टीम 212 टी20I मैच खेले हैं.
𝘼 𝙎𝙥𝙚𝙘𝙞𝙖𝙡 𝙇𝙖𝙣𝙙𝙢𝙖𝙧𝙠 ✨#TeamIndia are set to play their 2️⃣5️⃣0️⃣th T20I (in Men's Cricket) as they take on Oman in Abu Dhabi today! 👏#AsiaCup2025 | #INDvOMA pic.twitter.com/uod3RMNjAx
---Advertisement---— BCCI (@BCCI) September 19, 2025
T20I में भारत का रिकॉर्ड
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया ने अभी तक कुल 249 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 166 में जीत दर्ज की है और 71 में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, 6 मैच टाई रहे हैं और 6 मैचों का बेनतीजा रहे हैं. इसके अलावा, टीम इंडिया ने अभी तक दो बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है. भारत ने एमएस धोनी की कप्तानी में साल 2007 में और रोहित शर्मा की कप्तानी में 2024 में टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती थी.
दोनों टीमों की प्लेइंग XI
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
ओमान: आमिर कलीम, जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), शाह फैसल, जिक्रिया इस्लाम, आर्यन बिष्ट, मोहम्मद नदीम, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव, जितेन रामानंदी.