IND vs PAK: अभिषेक शर्मा तोड़ देंगे विराट कोहली का महारिकॉर्ड, पाकिस्तान के खिलाफ बस इतने रन बनाते ही बन जाएंगे नए ‘किंग’
India vs Pakistan: एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत और पाकिस्तान की टीमें भिड़ेंगी. इस मुकाबले में अभिषेक शर्मा के पास इतिहास रचने का मौका है. अभिषेक पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ 11 रन बनाते ही विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ देंगे.

India vs Pakistan, Asia cup 2025 Final: भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार, 28 सितंबर को एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने सामने होंगी. वहीं, इस हाई वोल्टेज मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना सकते हैं.
एशिया कप में अभिषेक का बल्ला खूब रन बरसा रहा है और वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं. वहीं, अब पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबले में अभिषेक विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़कर नया कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं.
अभिषेक शर्मा तोड़ देंगे विराट कोहली का महारिकॉर्ड
एशिया कप 2025 में अभिषेक शर्मा जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं और अब तक खेले 6 मैचों में तीन अर्धशतकों के साथ कुल 309 रन ठोक चुके हैं. इसी के साथ वह टी20 एशिया कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं, अब पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में सिर्फ 11 रन बनाते ही अभिषेक किसी एक टी20 टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बन जाएंगे.
फिलहाल ये रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम हैं, जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2014 में कुल 319 रन बनाए थे. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर तिलकरत्ने दिलशान काबिज हैं, जबकि तीसरे नंबर पर अभिषेक मौजूद हैं.
एक टी20 टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज (फुल मेंबर)
- 319 रन – विराट कोहली (टी20 वर्ल्ड कप 2014)
- 317 रन – तिलकरत्ने दिलशान (टी20 वर्ल्ड कप 2009)
- 309 रन – अभिषेक शर्मा (एशिया कप 2025)
- 303 रन – बाबर आजम (टी20 वर्ल्ड कप 2021)
- 302 रन – महेला जयवर्धने (टी20 वर्ल्ड कप 2010)
अभिषेक शर्मा का टी20I करियर
25 साल के अभिषेक शर्मा ने 06 जुलाई 2024 को जिम्बाब्वे खिलाफ भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था. अभिषेक ने भारत के लिए अब तक 22 टी20I मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 38.36 की औसत और 197.66 के स्ट्राइक रेट से 844 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं.
Beast mode Abhishek Sharma! 🥵#SonySportsNetwork #DPWorldAsiaCup2025 #INDvSL pic.twitter.com/CrQW1M492m
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 27, 2025