Asia Cup 2025 Final: कब और कहां होगा भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला, जानें तारीख, टाइमिंग और रिजर्व डे समेत पूरी डिटेल
Asia Cup 2025 Final: एशिया कप के इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान की टीमें फाइनल में भिड़ने वाली हैं. यहां जानिए इस खिताबी मुकाबले की तारीख, समय और लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी.

India Vs Pakistan, Asia Cup 2025 Final: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. एशिया कप के 41 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब भारत और पाकिस्तान की टीमें खिताबी मुकाबले में भिड़ेंगी. ऐसे में यह मुकाबला ऐतिहासिक और रोमांचक होने वाला है. टीम इंडिया ने अभी तक टूर्नामेंट में सभी मुकाबले जीते हैं और लगातार 5 मैच जीतकर फाइनल में पहुंची है.
वहीं, पाकिस्तानी टीम सुपर-4 मुकाबले में बांग्लादेश को 11 रनों से हराकर फाइनल का टिकट कटाया है. अब दोनों टीमें खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगी. आइए आपको बताते हैं भारत-पाकिस्तान फाइनल मुकाबले से जुड़ी सभी जानकारी.
IND vs PAK एशिया कप फाइनल मैच कब और कहां होगा?
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला रविवार, 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
IND vs PAK एशिया कप फाइनल मैच कितने बजे शुरू होगा?
भारत-पाकिस्तान एशिया कप फाइनल मैच भारतीय समयनुसार रात 8 बजे से शुरू होगा. इसके आधे घंटे पहले यानी 7.30 बजे टॉस किया जाएगा.
IND vs PAK एशिया कप फाइनल के लिए रिजर्व डे है या नहीं?
भारत-पाकिस्तान एशिया कप फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है. अगर 28 सितंबर को बारिश या किसी अन्य कारणों से मैच पूरा नहीं हुआ, तो यह खिताबी मुकाबला 29 सितंबर को खेला जाएगा.
IND vs PAK एशिया कप फाइनल मैच का लाइव प्रसारण कहां होगा?
सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क एशिया कप 2025 का आधिकारिक ब्रॉडकास्टर है. सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर भारत-पाकिस्तान एशिया कप फाइनल मैच का लाइव प्रसारण होगा.
IND vs PAK एशिया कप फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
भारत-पाकिस्तान एशिया कप फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. इसके अलावा, फैंस फैन कोड की ऐप और वेबसाइट पर भी लाइव स्ट्रीमिंग का मजा उठा सकते हैं.
भारत बनाम पाकिस्तान हेड-टू-हेड
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की टीमें तीसरी बार भिड़ने वाली हैं. इससे पहले ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था और उसके बाद सुपर-4 मुकाबले में भी टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से बुरी तरह हराया था. अगर दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो पाकिस्तान के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक 15 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें से 12 भारत ने जीते हैं, जबकि पाकिस्तान को सिर्फ 3 मैच में जीत मिली है.
- कुल मैच: 15
- भारत ने जीते: 12
- पाकिस्तान ने जीते: 3