IND vs PAK: एशिया कप फाइनल शुरू होते ही पाकिस्तान ने किया नया ‘ड्रामा’, हद से ज्यादा गिरा PCB
India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल शुरू होते ही गजब का ड्रामा देखने को मिला. पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा से प्रजेंटर रवि शास्त्री ने बात नहीं की. इसके अलावा, सलमान आगा ने अकेले ही ट्रॉफी के साथ फोटोशूट कराया.

India vs Pakistan, Asia Cup 2025 Final: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. एशिया कप के इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान की टीमें खिताबी मुकाबले में आमने सामने हैं. इस मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. वहीं, टॉस के वक्त मैदान पर पाकिस्तान का नया ड्रामा देखने को मिला. भारतीय कप्तान ने रवि शास्त्री से बात की, जबकि पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा ने पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी वकार यूनुस से बात की.
रवी शास्त्री ने नहीं की सलमान आगा से बात
इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में पहली बार टॉस के लिए दो प्रेजेंटर मैदान पर आए और दोनों कप्तानों ने अलग-अलग इंटरव्यू दिया. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने रवि शास्त्री से बात की, जबकि पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा ने वकार यूनुस से बात की. दरअसल, पहले रवि शास्त्री ही फाइनल मुकाबले के प्रेजेंटर थे और उन्होंने इससे पहले भी दोनों मुकाबलों में ये काम किया था.
लेकिन एशिया कप फाइनल से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने टॉस के समय ACC से एक न्यूट्रल प्रेजेंटर की मांग की थी. जिसके बाद एसीसी ने बीच रास्ता निकाला और वकार यूनुस टॉस के समय शास्त्री के साथ शामिल हुए. बता दें कि, पिछले दो मैचों की तरह फाइनल में भी दोनों कप्तानों ने हाथ मिलाया और दोनों के बीच कोई बात नहीं हुई.
India choose the chase with the 🏆 on the line 🇮🇳
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 28, 2025
Watch the Asia Cup Final LIVE NOW on the Sony Sports Network TV channels & Sony LIV.#SonySportsNetwork #DPWorldAsiaCup2025 #INDvPAK pic.twitter.com/eL6Wmizh81
सलमान आगा ने अकेले ही ट्रॉफी के साथ कराया फोटोशूट
इसके अलावा, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने परंपरा से हटकर एशिया कप ट्रॉफी के साथ तस्वीर नहीं खिंचवाई. सलमान आगा ने अकेले ही ट्रॉफी के साथ फोटोशूट कराया. बीसीसीआई के सूत्रों के अनुसार, एसीसी ने उन्हें ट्रॉफी फोटोशूट के बारे में नहीं बताया था. बता दें कि, इससे पहले बारबाडोस में 2024 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल के दौरान भी भारत और साउथ अफ्रीका के कप्तान रोहित शर्मा और एडेन मारक्रम के साथ कोई फोटोशूट नहीं हुआ था.
🚨 CAPTAIN'S PHOTOSHOOT WITH ASIA CUP TROPHY
— junaiz (@dhillow_) September 28, 2025
– The Indian captain didn’t come for the photoshoot. pic.twitter.com/fvRzGVilPr
फाइनल में दोनों टीमों की प्लेइंग XI
भारत : अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, और वरुण चक्रवर्ती.
पाकिस्तान : साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सैम अयूब, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, और अबरार अहमद.