Asia Cup 2025 Final: भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले फिर छिड़ा विवाद, सूर्यकुमार यादव ने उठाया बड़ा कदम
Asia Cup 2025 Final: भारत और पाकिस्तान के बीच 28 सितंबर को दुबई में एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला होने वाला है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस खिताबी मुकाबले से पहले दोनों कप्तानों का कोई फोटोशूट नहीं होगा. टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तानी समकक्ष सलमान आगा के फोटोशूट कराने से इनकार कर दिया है.

India vs Pakistan, Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का फाइनल अब बस एक दिन दूर है. भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार, 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. टूर्नामेंट में यह तीसरी बार है जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. इससे पहले दोनों ही मुकाबलों में भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह से हराया था.
अब एशिया कप के 41 साल के इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान की टीमें फाइनल में भिड़ने वाली हैं. वहीं, इस खिताबी भिड़ंत से पहले भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ऐसा कदम उठाया है जिसने सबको चौंका दिया है. रिपोर्ट के अनुसार, कप्तान सूर्या ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा के साथ फोटोशूट कराने से इनकार कर दिया है.
भारत-पाकिस्तान फाइनल से पहले नहीं होगा फोटोशूट!
न्यूज 24 की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय टीम ने फैसला किया है कि वे फाइनल से पहले होने वाले ट्रॉफी फोटोशूट में हिस्सा नहीं लेंगी. यानी इस बार ट्रॉफी के साथ सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा की कोई तस्वीर नहीं दिखेगी. कप्तान सूर्या ने सालों से चली आ रही परंपरा को तोड़ दिया है.
बता दें कि, दोनों टीमों के बीच इस टूर्नामेंट में काफी विवाद देखने को मिले हैं और खिलाड़ियों के बीच माहौल गरम रहा है. 14 सितंबर को खेले गए ग्रुप स्टेज मुकाबले में दोनों कप्तानों ने हाथ नहीं मिलाया था और मुकाबले के बाद भी हैंडशेक नहीं हुआ था. सुपर-4 मैच में भी पाकिस्तान के खिलाड़ियों के घटिया हरकतों की वजह से विवाद खड़ा हुआ. अब फाइनल से पहले भी एक नया विवाद सामने आ गया है.
📍Big Breaking News 📍
— Vaibhav Bhola 🇮🇳 (@VibhuBhola) September 27, 2025
NO TROPHY SHOOT BEFORE THE ASIA CUP FINAL.
Team India Is Not Interested To Do Photoshoot With Pakistan Team.
Thank You. pic.twitter.com/aK7tiBAAhE
हारिस रऊफ और सूर्या पर लग चुका है जुर्माना
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ और साहिबज़ादा फरहान को सुपर 4 मुकाबले के दौरान भड़काऊ इशारे करने के लिए आईसीसी से सजा मिली है. रऊफ पर मैच फीस का 30% जुर्माना लगाया गया, जबकि फरहान को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. वहीं, टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार को ग्रुप स्टेज मैच के बाद पहलगाम हमले के पीड़ितों और भारतीय सेना को लेकर बयान देने के लिए उन पर भी मैच फीस का 30% जुर्माना लगाया गया है.