IND vs PAK मैच पर मचा बवाल! क्या रद्द हो जाएगा एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला? सामने आया बड़ा अपडेट
IND vs PAK: एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाना है. हालांकि, सोशल मीडिया पर इस मैच को लेकर बवाल मचा हुआ है और लोग इस मुकाबले को रद्द करने की मांग कर रहे हैं.

IND vs PAK, Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के शेड्यूल का ऐलान हो चुका है. 9 सितंबर से यूएई में टूर्नामेंट की शुरुआत होगी और 28 सितंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. वहीं, 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाना है, जिसपर काफी बवाल मचा हुआ है. सोशल मीडिया पर भारत-पाकिस्तान मुकाबले को रद्द करने की मांग उठ रही है.
हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते और भी खराब हो गए हैं. भारत के लोगों में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा भरा हुआ है. भारत-पाक मैच को लेकर संसद में भी बहस हो रही है. इसी बीच एशिया कप में होने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर एक बड़ा अपडेट सामने आया है.
क्या रद्द हो जाएगा भारत-पाकिस्तान मैच?
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले की घोषणा के बाद से ही सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है. हालांकि, NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार से जुड़े टॉप सोर्स ने कहा है कि ये मुकाबला रद्द नहीं होगा. सूत्रों ने बताया, “यह कोई बाईलेटरल सीरीज नहीं है, बल्कि एक मल्टी-नेशन टूर्नामेंट है. अगर भारत मैच से हटता है, तो इससे पाकिस्तान को फायदा होगा. पाकिस्तान को वॉकओवर मिल जाएगा, जो हमारे लिए नुकसानदायक होगा.”
BOYCOTT ASIA CUP
BCCI announced Asia cup schedule on the day of kargil Vijay diwas 🤯
India will play Pakistan on Sunday, September 14 in a group-stage fixture of the men's Asia Cup . 🤬
This is indirect way of funding PCB and they will use against us 🫡
How come @BCCI even… pic.twitter.com/xjHgx69MpG---Advertisement---— Saachi (@anj_shas) July 26, 2025
Shameful! Shameful! Shameful!
— Pandora Box (@PandoraBox55734) July 27, 2025
Asia cup schedule announced!
The match should not be held.
We have to take a stand against this hypocrisy.#boycottasiacup2025 #BCCI #bcciashamed pic.twitter.com/i2d6csSeV9
WCL में रद्द हो गया था मैच
हाल ही में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 में भारत ने पाकिस्तान से खेलने से इनकार कर दिया था. यह मैच 20 जुलाई को इंग्लैंड में होना था, लेकिन सोशल मीडिया पर भारी आलोचना के बाद भारतीय दिग्गज खिलाड़ियों ने खेलने से मना कर दिया. शिखर धवन ने तो साफ कह दिया कि अगर पाकिस्तान से सेमीफाइनल होता है, तो वो नहीं खेलेंगे.
पहलगाम में हुआ था आतंकी हमला
आईपीएल 2025 के दौरान 26 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने एक बड़ा हमला किया था, जिसमें 26 बेगुनाह लोगों की जान चली गई थी. इसके बाद से पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश है. जवाब में भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर पाकिस्तान में घुसकर कई आतंकी ठिकाने तबाह कर दिए. दोनों देशों के बीच हुए सैन्य झड़प के बाद भारत ने क्रिकेट के मैदान पर भी पाकिस्तान से दूरी बनाने की घोषणा की थी. अब देखना होगा कि BCCI और सरकार मिलकर क्या फैसला लेते हैं.
🚨 HERE IS THE FULL SCHEDULE OF ASIA CUP 2025 🚨 pic.twitter.com/YLYw0fLnM1
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 26, 2025