IND vs PAK: एशिया कप में भी रद्द हो जाएग भारत-पाकिस्तान मैच? सामने आया बड़ा अपडेट
IND vs PAK: एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला खेला जाना है. हालांकि, इस मुकाबले को रद्द करने की मांग की जा रही है. अब इस मैच को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है.

Asia Cup 2025, IND vs PAK: यूएई में 9 सितंबर से एशिया कप 2025 का आगाज होने जा रहा है. भारतीय टीम 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. वहीं, 14 सितंबर को दुबई में भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाना है. शेड्यूल के जारी होने के बाद से ही इस मुकाबले को रद्द करने की मांग की जा रही है.
भारतीय फैंस का कहना है कि टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेलना चाहिए. हालांकि, अभी तक बीसीसीआई और भारत सरकार की ओर से इसपर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. इसी बीच अमीरात क्रिकेट बोर्ड के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) ने भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.
क्या रद्द हो जाएगा भारत-पाकिस्तान मैच?
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा हुआ है. हाल ही में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 में भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में भी पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद आयोजकों को यह मैच रद्द करना पड़ा. वहीं, अब एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होनी है, जिसे भी रद्द करने की मांग की जा रही है.
हालांकि, एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सुभान अहमद का मानना है कि एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला रद्द नहीं हो सकता है. ‘द नेशनल’ से बात करते हुए सुभान अहमद ने कहा कि “भारत-पाकिस्तान मैच के रद्द होने की संभावना कम है. एशिया कप में इन दोनों टीमों के बीच मैच खेला जाएगा. हम कोई गारंटी नहीं दे सकते, लेकिन एशिया कप की तुलना WCL जैसे निजी आयोजन से करना ठीक नहीं है.’
उन्होंने आगे कहा, “जब एशिया कप में खेलने का फैसला लिया जाता है, तो पहले से सरकारी अनुमति ली जाती है. दोनों ही देशों के शेड्यूल की घोषणा करने से पहले यह निश्चित रूप से किया गया है. इसलिए उम्मीद है कि हम WCL जैसी स्थिति में नहीं होंगे.’
🚨 HERE IS THE FULL SCHEDULE OF ASIA CUP 2025 🚨 pic.twitter.com/YLYw0fLnM1
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 26, 2025
तीन बार हो सकती है IND vs PAK भिड़ंत
एशिया कप 2025 के लिए भारत और पाकिस्तान को यूएई और ओमान के साथ एक ही ग्रुप में रखा गया है, जहां दोनों टीमें एक बार 14 सितंबर को भिड़ेंगी. इसके बाद सुपर फोर चरण में 21 सितंबर को एक और मुकाबला हो सकता है. अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती हैं तो उनके बीच तीसरी मुकाबला भी खेला जा सकता है.
बता दें कि, इस बार एशिया कप की मेजबानी भारत के पास है, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव के कारण टूर्नामेंट का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में हो रहा है. दोनों देशों ने 2027 तक सिर्फ न्यूट्रल वेन्यू पर ही मैच खेलने पर आपसी सहमति जताई है. ऐसे ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मेजबान पाकिस्तान था, लेकिन भारत ने अपने सभी मुकाबले दुबई में खेले थे और ट्रॉफी अपने नाम की थी.