IND vs PAK: हैंडशेक विवाद पर बौखलाया पाकिस्तान, भारत से हार के बाद PCB चीफ नकवी ने ICC से की शिकायत
India vs Pakistan: एशिया कप 2025 में रविवार को भारत ने पाकिस्तान के परखच्चे उड़ा दिए और 7 विकेट से एकतरफा अंदाज में मुकाबला जीता. वहीं, मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के प्लेयर्स से हाथ नहीं मिलाया, जिसपर अब PCB ने ICC से शिकायत की है.

India vs Pakistan, Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में रविवार को भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंद डाला. भारत से मिली इस करारी हार को पाकिस्तान पचा नहीं पा रहा है और इसिलिए अपनी बेइज्जती को छुपाने के लिए नए बहाने बना रहा है. दरअसल, इस मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के किसी भी खिलाड़ी से हाथ नहीं मिलाया, जिसपर पूरा पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. भारत से बुरी तरह से हारने के बाद निराश पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें एशिया कप से हटाने की मांग की है.
भारतीय खिलाड़ियों ने नहीं मिलाया पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ
दरअसल, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी प्लेयर्स से ना कोई बातचीत की और ना ही हाथ मिलाया. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के वक्त पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा को पूरी तरह से इग्नोर किया और फिर मैच खत्म होने के बाद सीधे ड्रेसिंग रूम लौट गए.
वहीं, पाकिस्तानी खिलाड़ी मैदान पर लाइन लगाकर भारतीय खिलाड़ियों से हाथ मिलाने का इंतजार कर रहे थे, जिससे उनकी घनघोर बेइज्जती हो गई. मैच के बाद कप्तान सूर्या ने इस जीत को पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को समर्पित कर बता दिया कि हम यहां सिर्फ मैच खेलने आए हैं, पाकिस्तान से मैदान पर दोस्ताना दिखाने नहीं. वहीं, अब पाकिस्तान इस मुद्दे को बड़ा बनाने की कोशिश कर रहा है.
No Handshake between India vs Pakistan, Full Video pic.twitter.com/cLeP7zy7Dd
---Advertisement---— Abhay (@Abhay_SGill) September 14, 2025
मोहसिन नकवी ने की मैच रेफरी को हटाने की मांग
पाकिस्तान ने पहले तो मैच के बाद मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट से भारतीय टीम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और फिर उसी मैच रेफरी के खिलाफ ICC में शिकायत कर दी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ICC और MCC को पत्र लिखकर दावा किया है कि मैच रेफरी पाइक्रॉफ्ट ने खिलाड़ियों को हैंडशेक से रोक दिया था, जो खेल भावना के खिलाफ है. पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने 15 सितंबर को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि PCB ने मैच रेफरी द्वारा आईसीसी आचार संहिता और एमसीसी के क्रिकेट भावना से संबंधित कानूनों के उल्लंघन के संबंध में आईसीसी में शिकायत दर्ज कराई है. बोर्ड ने एशिया कप से मैच रेफरी को तुरंत हटाने की मांग की है.