भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर PSL और IPL टीमों में भी छिड़ी जंग, सोशल मीडिया पोस्ट से जख्मों पर ‘छिड़का’ नमक!
India vs Pakistan: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले से पहले भारत में इस मुकाबले की बॉयकॉट की मांग उठ रही है.

India vs Pakistan, Asia Cup 2025: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. हालांकि, हर तरफ इस मुकाबले को रद्द करने की मांग उठ रही है. इसी साल अप्रैल में हुए पहलगाम आंतकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव बढ़ गया है. इसका असर खेल में भी देखने को मिल रहा है.
यही वजह है कि कई भारतीय क्रिकेट फैंस और मशहूर हस्तियां भारत के पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के फैसले के खिलाफ हैं और इसलिए उन्होंने इस मैच को न देखने का और न ही दिखाने का फैसला किया है. इसमें IPL और PSL की टीमें भी पीछे नहीं रही और दोनों के बीच सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई है.
भारत-पाकिस्तान मैच पर भिड़ीं IPL और PSL की टीमें
दरअसल, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम पंजाब किंग्स ने 11 सितंबर को अपने एक्स अकाउंट पर भारत-पाकिस्तान मैच का एक ग्राफिक शेयर किया, लेकिन उन्होंने सिर्फ टीम इंडिया का जिक्र किया और पाकिस्तानी टीम का नाम या लोगो नहीं दिखाया. इसमें जहां पाकिस्तान का जिक्र होना चाहिए था, वहां एक खाली जगह छोड़ दी गई. यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुईं.
Game 2️⃣ for the defending champions. Let's goooo 💪#AsiaCup2025 #INDv pic.twitter.com/BgeoRfJjMo
---Advertisement---— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) September 11, 2025
वहीं, अब पंजाब किंग्स के इस पोस्ट के जवाब में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की फ्रेंचाइजी कराची किंग्स ने भी 12 सितंबर को एक ऐसा ही ग्राफिक एक्स पर पोस्ट किया. कराची किंग्स ने मैच की जानकारी पोस्ट करते हुए एक तरफ पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा की तस्वीर तो दूसरी तरफ भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव की जगह एक काली तस्वीर रखी. इसके अलावा, कहीं पर भी भारतीय टीम की जानकारी नहीं दी.
Game 2️⃣ for Men in Green. Let’s goooo ✈️#AsiaCup2025 pic.twitter.com/t812uktDsa
— Karachi Kings (@KarachiKingsARY) September 12, 2025
पाकिस्तान के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान दोनों टीमों ने जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है. भारत ने पहले मुकाबले में यूएई को 9 विकेट से हराया, पाकिस्तान ने ओमान को 93 रनों से मात दी. अब दोनों टीमें 14 सितंबर को एक-दूसरे से भिड़ेंगी.
सूर्यकुमार यादव की टीम एक बार फिर पाकिस्तान को धूल चटाने के लिए तैयार है. पाकिस्तान के खिलाफ भारत का पलड़ा हमेशा से भारी रहा है. दोनों टीमें एशिया कप में अब तक 19 बार भिड़ चुकी है, जिसमें से भारत ने 10 बार और पाकिस्तान ने 6 बार जीत हासिल की है.