India vs Pakistan, Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. 9 सितंबर से शुरू हो रहे इस बड़े टूर्नामेंट में 8 टीमें खिताब के लिए जंग करेंगी. टी20 फॉर्मेट में होने वाले इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में उतरेगी. वहीं, 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. दुनिया भर के क्रिकेट फैंस इस मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं.
हालांकि, एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें एक नहीं, बल्की तीन बार आमने-सामने हो सकती हैं. अगर भारत-पाकिस्तान की टीमें सुपर-4 राउंड के लिए क्वालिफाई करती हैं, तो 21 सितंबर को फिर से दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हो सकती है. वहीं, अगर दोनों फाइनल में पहुंचती हैं, तो 28 सितंबर को तीसरी बार दोनों टीमों की टक्कर हो सकती है. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.