IND vs PAK: ‘एशिया कप ट्रॉफी किसी के बाप की जागीर नहीं…’ ACC मीटिंग में फिर बेइज्जत हुए मोहसिन नकवी, राजीव शुक्ला ने जमकर लताड़ा
India vs Pakistan: भारतीय टीम ने 28 सितंबर को एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया था, लेकिन उसे अभी तक ट्रॉफी नहीं मिली है. वहीं, अब ACC की बैठक में बीसीसीआई ने ट्रॉफी को लेकर मोहसिन नकवी के ड्रामे पर कड़ी आपत्ति जताई है.

Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम किया है. दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया और नौवीं बार एशिया चैंपियन बनीं. लेकिन इस जीत के बाद भी टीम इंडिया को ट्रॉफी और मेडल्स नहीं मिले. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और ACC के चीफ मोहसिन नकवी एशिया कप की ट्रॉफी अपने पास लेकर बैठे हैं.
वहीं, अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 30 सितंबर को एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की सालाना जनरल मीटिंग (AGM) में भारत को एशिया कप ट्रॉफी न दिए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई. बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने मोहसिन नकवी को लताड़ लगाते हुए कहा कि एशिया कप की ट्रॉफी किसी के बाप की जागीर नहीं है. ट्रॉफी तुरंत जीतने वाली टीम को सौंपी जानी चाहिए.
टीम इंडिया ने मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से किया इनकार
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने 28 सितंबर को फाइनल में पाकिस्तान एशिया कप 2025 की ट्रॉफी अपने नाम की थी. हालांकि, एशिया कप जीतने बाद भारतीय टीम ने मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया. मोहसिन नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ हैं और एसीसी के भी प्रमुख हैं. इसके साथ ही वह पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं. भारत के इनकार के बाद भी नकवी इस बात पर अड़े रहे कि ट्रॉफी तो वही देंगे, लेकिन टीम इंडिया ने भी ट्रॉफी नहीं ली और बिना ट्रॉफी के ही जश्न मनाया.
राजीव शुक्ला ने मोहसिन नकवी को लताड़ा
वहीं, अब ACC की बैठक में बीसीसीआई ने मोहसिन नकवी के इस ड्रामे पर कड़ी आपत्ति जताई है. इस बैठक में बीसीसीआई के प्रतिनिधि के रूप में उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और पूर्व कोषाध्यक्ष आशीष शेलर मौजूद रहे. एशिया कप ट्रॉफी एसीसी कार्यालय में है और अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह विजेता टीम तक कब पहुंचेगी. एसीसी के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, “भारत ने आज एसीसी की बैठक में ट्रॉफी न दिए जाने और मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी द्वारा किए गए ड्रामे पर कड़ी आपत्ति जताई.”
सूत्र ने आगे कहा, “शुक्लाजी ने साफ कहा कि ट्रॉफी विजेता टीम को सौंप दी जानी चाहिए. यह एक एसीसी ट्रॉफी है और किसी व्यक्ति की नहीं है.” हालांकि, सूत्र ने कहा कि नकवी “अभी भी ट्रॉफी देने के लिए सहमत नहीं हुए हैं.”
टीम इंडिया को बधाई देने पर किया मजबूर
इतना ही नहीं, बीसीसीआई ने यह भी कहा कि एसीसी ने तो टीम इंडिया को एशिया कप जीतने के बाद बधाई तक नहीं दी है. ये भी गलत है, कम से कम विजेता टीम को बधाई तो दी ही जानी चाहिए. शेलार ने कहा, “आप एशिया कप खिताब के लिए भारत को बधाई क्यों नहीं दे रहे हैं?” उन्होंने नकवी को बधाई देने के लिए मजबूर किया और पीसीबी प्रमुख ने सहमति जताते हुए बधाई दी.”
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब बीसीसीआई इस मामले को आईसीसी के सामने उठाएगा, जिसकी बैठक नवंबर में होनी है. शुक्ला और शेलार ने कहा है कि एसीसी को ट्रॉफी अपने कार्यालय में रखनी चाहिए और बीसीसीआई उसे ले लेगा.