IND vs PAK Champions Trophy 2025 Match Tickets: क्रिकेट का महाकुंभ यानी ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने वाला है. भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. हालांकि, सभी को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले हाई-वोल्टेज मुकाबले का इंतजार है, जो 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा.
फैंस के बीच भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. इस मैच की दीवानगी का आलम यह है कि टिकट बिक्री शुरू होते ही कुछ ही मिनटों में सोल्ड आउट हो गईं और करीब डेढ़ लाख से ज्यादा फैंस कतार में लगे रह गए.
IND vs PAK मैच के टिकट कुछ ही मिनटों में सोल्ड आउट
भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले को देखने के लिए हमेशा से फैंस बेताब रहते हैं और ऐसा ही कुछ मैच टिकटों की ऑनलाइन ब्रिकी के दौरान देखने को मिला. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैसे ही भारत-पाकिस्तान मैच की टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुरू हुई, हजारों फैंस बुकिंग के लिए उमड़ पड़े. देखते ही देखते सभी टिकट बिक गए और एक समय ऐसा आया जब 1.5 लाख से अधिक लोग ऑनलाइन कतार में लगे थे, जिससे वेटिंग टाइम एक घंटे से भी अधिक हो गया.
🚨 TEAM INDIA’S CHAMPIONS TROPHY 🏆 2025 TICKETS ARE NOW LIVE!
– ALREADY 1.5 LAKHS PEOPLE IN QUEUE
🔗 Book from the official ICC website! (https://t.co/zy1mET8KmS)
PS.:- CRAZE OF IND VS PAK MATCH.#IndvsPak #IndvPak #ChampionsTrophy2025#ChampionsTrophy #ViratKohli pic.twitter.com/mRnauLpWUP---Advertisement---— KAPIL DEV TAMRAKAR 🇮🇳 (@kapildevtamkr) February 3, 2025
मैच टिकटों की जबरदस्त मांग, हैरान रह गए फैंस
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में कुल 25,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है, लेकिन भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले के ज्यादातर टिकट पहले ही बिक चुके हैं. दुबई में रहने वाली सुधाश्री ने इसपर अपनी हैरानी जाहिर करते हुए कहा, “मुझे लंबी कतार की उम्मीद थी, लेकिन टिकट इतनी तेजी से खत्म हो जाएंगे, इसका अंदाजा नहीं था. जब तक मैंने बुकिंग की, तब तक केवल दो महंगी श्रेणियां बची थीं, जो मेरे बजट से बाहर थीं.”
टिकट की ऊंची कीमतें भी नहीं बनीं रुकावट
फैंस इस मैच के लिए इतनी उत्सुकता से इंतजार कर रहे थे कि कई लोगों ने महंगे टिकट भी खरीद लिए. ऊंची कीमतों के बावजूद, टिकटों की तेज बिक्री ने इस मुकाबले की जबरदस्त लोकप्रियता को दर्शाता है. बता दें कि, प्लेटिनम श्रेणी के टिकट 2,000 दिरहम और ग्रैंड लाउंज सेक्शन के टिकट 5,000 दिरहम (लगभग 1,18,404 भारतीय रुपये) में उपलब्ध थे, लेकिन ये भी जल्दी ही बिक गए.
ये भी पढ़ें- IND vs ENG ODI: जानिए कब और कहां देखें लाइव? मैच टाइमिंग और लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी