Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप महामुकाबले की तारीख आई सामने! इस मैदान पर होगी भिड़ंत?
India vs Pakistan: एशिया कप 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी किया जा सकता है. इस बीच भारत- पाकिस्तान महामुकाबला किस दिन होगा, इसका पर बड़ा अपडेट सामने आया है.

India vs Pakistan, Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की तैयारियां जोरों पर है और सितंबर के महीने में इसका आयोजन किया जा सकता है. इस बार एशिया कप की मेजबानी भारत के पास है, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के कारण इस टूर्नामेंट पर तलवार लटकी हुई है. एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने अभी तक इसका शेड्यूल जारी नहीं किया है.
वहीं, अब कहा जा रहा है कि एसीसी जल्द ही एशिया कप 2025 का शेड्यूल जारी कर सकता है. ऐसे में सबकी नजरें भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले पर टिकी है. इसी बीच भारत-पाकिस्तान मुकाबले की तारीख भी सामने आ चुकी है. साथ ही टूर्नामेंट का पहला मैच कब होगा, इसपर भी बड़ा अपडेट सामने आया है. हालांकि, अभी तक आधिकारिक शेड्यूल का ऐलान नहीं किया गया है.
कब शुरू होगा एशिया कप 2025?
टाइम्स ऑफ इंडिया के रिपोर्ट के अनुसार, एशिया कप 2025 का आगाज 4 या 5 सितंबर से होगा और 21 सितंबर को इसका फाइनल खेले जाने की संभावना है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार टूर्नामेंट न्यूट्रल वेन्यू पर होगा और इसकी यूएई में होने की काफी संभावना है. हालांकि, होस्ट भारत ही रहेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसीसी ने एशिया कप का शेड्यूल तैयार कर लिया है, जिसे जल्द ही जारी कर दिया जाएगा. टूर्नामेंट करीब 17 दिन तक चलेगा और 6 टीमों के बीच कुल 19 मुकाबले खेले जा सकते हैं.
इस दिन होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत
पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद एशिया कप 2025 में टीम इंडिया की भागीदारी पर संशय बना हुआ था. लेकिन रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत-पाकिस्तान के बीच न्यूट्रल वेन्यू पर मुकाबला खेला जा सकता है. रिपोर्ट की मानें तो, भारत और पाकिस्तान के बीच 7 सितंबर को दुबई के मैदान पर टक्कर हो सकती है.
इसके अलावा, सुपर 4 राउंड में भारत- पाकिस्तान की टीमें 14 सितंबर को भी आमने सामने आ सकती हैं. पहले खबर थी कि सिर्फ भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला यूएई में होगा, लेकिन अब भारत-पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और यूएई की टीमें भी हिस्सा लेती हुई नजर आएंगी. हालांकि, BCCI और ACC की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.
🚨 INDIA vs PAKISTAN ON SEPTEMBER 7 IN DUBAI 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 2, 2025
– Asia Cup 2025 is likely to start on September 4 or 5, final on September 21. [Sports Tak] pic.twitter.com/WbtV5hvV3N
भारत ने जीता था पिछला संस्करण
एशिया कप का पिछला संस्करण भी भारत-पाकिस्तान तनाव से प्रभावित हुआ था. 2023 में इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान ने की थी, लेकिन भारत ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था. इसके बाद भारत ने अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेले थे. हालांकि, पाकिस्तान के लिए यह आयोजन निराशाजनक साबित हुआ, क्योंकि पाक टीम फाइनल में जगह नहीं बना सकी थी. वहीं, टीम इंडिया ने कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मुकाबला जीतकर खिताब अपने नाम किया था. भारत अब तक कुल 8 बार एशिया कप जीत चुका है.
रोहित-विराट नहीं होंगे एशिया कप का हिस्सा
इस बार एशिया कप का आयोजन टी20 फॉर्मेट पर होगा और ये 2026 में होने वाले टी20 वर्ल्ड से पहले टीमों के लिए तैयारी का अच्छा मौका होगा. ऐसे में टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे स्टार भारतीय खिलाड़ी इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे. वहीं, पाकिस्तान के स्टार बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी भी शायद एशिया कप से बाहर ही रहेंगे, क्योंकि ये तीनों खिलाड़ी इस वक्त पाकिस्तान की टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं.