LA 2028 ओलंपिक में भी नहीं होगी भारत-पाकिस्तान की टक्कर? सामने आई बड़ी वजह
India vs Pakistan: LA 2028 ओलंपिक गेम्स में भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच होने की संभावना बहुत कम है. रिपोर्ट के मुताबिक, ओलंपिक के लिए सिर्फ एक एशियाई टीम ही सीधे क्वालीफाई करने करेगी.

India vs Pakistan: 128 साल के लंबे इंतजार के बाद ओलंपिक खेलों में क्रिकेट की वापसी होने वाली है, जिसे लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं. 2028 में लॉस एंजिल्स में होने वाले ओलंपिक गेम्स में क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किए जाएंगे, जिसमें मेंस और वुमेंस दोनों कैटेगरी में टी20 मुकाबले होंगे. IOC ने टूर्मामेंट के शुरुआती मैच और मेडल मैचों की तारीखों का ऐलान कर दिया है, तो वहीं आईसीसी ने टीमों के क्वॉलीफिकेशन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है.
इसी बीच ओलंपिक क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, जिससे भारत और पाकिस्तान के फैंस को जरूर झटका लगेगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, LA ओलंपिक में भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर देखने को नहीं मिलेगी, क्योंकि सिर्फ एक ही एशियाई टीम सीधे क्वालीफाई कर सकती है. ऐसे में ओलंपिक में दोनों टीमों के भिड़ने की की संभावना बेहद कम है.
ओलंपिक में नहीं होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला?
फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मेंस कैटेगरी में एशिया की सिर्फ एक टीम सीधे क्वालीफाई करेगी, जिससे भारत और पाकिस्तान की टीमों का ओलंपिक में भिड़त मुश्किल है. दरअसल, इस इवेंट में मेंस और वुमेंस दोनों कैटेगरी में 6-6 टीमों के बीच मेडल के लिए जंग देखने को मिलेगी. मेजबान टीम होने के नाते अमेरिका को टूर्नामेंट में डायरेक्ट एंट्री मिलेगी. इसके बाद सिर्फ 5 स्थान बचेंगे. ये टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है.
ऐसे में आईसीसी की टी20 रैंकिंग में टॉप पर रहने वाली सिर्फ एक एशियाई टीम ही ओलंपिक में जगह बना पाएगी. फिलहाल भारत टी20 रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज है. ऐसे में टीम इंडिया इस इवेंट के लिए क्वालीफाई करने की दावेदार है, जबकि 8वें रैंकिंग पर मौजूद पाकिस्तान की टीम का क्वालीफाई करना मुश्किल है. वहीं, अगर टीम इंडिया साल 2028 तक पहले स्थान से खिसक जाती है, तो उसे ओलंपिक में जगह बनाने के लिए क्वालीफायर मुकाबला खेलना पड़ेगा.
Cricket will return to the Olympics at LA 2028. However, only one Asian team is reported to qualify directly for the event. This makes an India vs Pakistan clash highly unlikely.https://t.co/j2lfTS1zCd
— Firstpost Sports (@FirstpostSports) July 21, 2025
agr india ko direct Qualify krwa k Pak ko Qualifier khilaya jaye to Pak to LA28 me participate hi nahi krna chahe.
— Ghulam Mustafa (@GhulamMustafaAy) July 19, 2025
अन्य टीमों को भी मिल सकता है मौका
रिपोर्ट्स में बताया गया है कि, जो टीमें रैंकिंग में टॉप पर ना होने की वजह से क्वालीफाई नहीं कर पाएंगी, उन्हें इवेंट में जगह बनाने के लिए एक मौका दिया जा सकता है. आईसीसी रैंकिंग्स के जरिए टूर्नामेंट में जगह ना पाने वाली टीमों को क्वालीफायर्स में भेजेगा, जो टीम इस टूर्नामेंट को जीतेगी, वो ओलंपिक में जाएगी. आईसीसी फिलहाल इस बात पर विचार कर रहा है कि क्वालीफिकेशन प्रोसेस कैसे आयोजित किया जाए. इस पर सिंगापुर में हुए आईसीसी के एनुअल जरनल मीटिंग में भी चर्चा हुई है.