Asia Cup 2025 Final: भारत-पाकिस्तान महामुकाबले को लेकर दुबई पुलिस ने जारी किए कड़े फरमान, नियम तोड़ने पर 7 लाख जुर्माना और जेल
Ind vs Pak Asia Cup 2025 Final: भारत और पाकिस्तन के बीच 28 सितंबर को एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले दुबई पुलिस ने स्टेडियम में आने वाले फैंस के लिए सख्त गाइडलाइन जारी की है.

IND vs PAK, Asia Cup 2025 Final: भारत और पाकिस्तान के बीच आज यानी 28 सितंबर को एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा. एशिया कप के 41 साल के इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान की टीमें फाइनल में भिड़ने वाली हैं.
दुनिया भर के क्रिकेट फैंस की नजरें इस हाई वोल्टेज मुकाबले पर टिकी हैं. वहीं, इस महामुकाबले से दुबई पुलिस ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सख्त गाइडलाइन जारी की है. दुबई पुलिस ने दर्शकों के लिए कुछ कड़े नियम बनाएं हैं, जिसके उल्लंघन पर लाखों का जुर्माना और जेल भी हो सकती है.
भारत-पाक फाइनल के लिए दुबई पुलिस की सख्त गाइडलाइन
भारत और पाकिस्तान की टीमें जब भी आमने-सामने होती हैं, तो रोमांच और तनाव चरम पर होता है. ऐसे में कोई अनहोनी न हो जाए, इसीलिए दुबई पुलिस ने स्टेडियम में आने वाले फैंस के लिए सख्त गाइडलाइन जारी किए हैं. इन दिशानिर्देशों का उल्लघंन करने पर कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है.
दुबई पुलिस ने सभी टिकट धारकों को मैच के निर्धारित समय से कम से कम तीन घंटे पहले स्टेडियम में पहुंचने की सलाह दी है. फैंस को सिर्फ एक बार ही एंट्री मिलेगी, दोबारा एंट्री की अनुमति नहीं है. इसके अलावा, आयोजकों ने फैंस से स्टेडियम के नियमों का पालन करने का आग्रह किया है. फैंस सिर्फ निर्धारित जगह पर ही पार्किंग करेंगे.
स्टेडियम के अंदर झंडे और बैनर नहीं ले जा सकते
इसके साथ ही दुबई पुलिस ने आधिकारिक वेबसाइट पर प्रतिबंधित वस्तुओं की लिस्ट शेयर की है. भारत और पाकिस्तान के फैंस स्टेडियम के अंदर झंडे, बैनर या पटाखों के अलावा, लेजर पॉइंटर्स और कोई भी ज्वलनशील या खतरनाक चीज मैदान के अंदर नहीं ले जा पाएंगे. स्टेडियम के अंदर फैंस बड़े छाते, कैमरा ट्राइपॉड/रिग्स, सेल्फी स्टिक्स, और अनधिकृत पेशेवर फोटोग्राफी से जुड़ी चीजें नहीं ले जा पाएंगे. इसके अलावा, पालतू जानवर, साइकिल, स्केटबोर्ड, स्कूटर, और कांच की वस्तुएं भी अंदर ले जाने की अनुमति नहीं होगी.
नियम तोड़ने पर लाखों का जुर्माना और जेल
एशिया कप 2025 फाइनल के दौरान नियम तोड़ने वालों के लिए कड़ी सजा तय किए गए हैं. अगर कोई भी इन नियमों का उल्लंघन करता है तो उसे 1.2 लाख रुपये से 7.24 लाख रुपये तक के जुर्माना देना पड़ सकता है. इसके साथ ही अपराधियों को तीन महीने तक की जेल भी हो सकती है.