---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs PAK: लाखों का जुर्माना, महीनों की जेल… भारत-पाकिस्तान मैच पर दुबई पुलिस की सख्त हिदायत, भूलकर भी न करें ये काम

India vs Pakistan: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पहली बार भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप 2025 में भिड़ने के लिए तैयार हैं. इस हाई वोल्टेज मुकाबले को लेकर दुबई पुलिस ने भारी जुर्माना और जेल की सजा के साथ सख्त नियम जारी किए हैं.

India vs Pakistan
India vs Pakistan

India vs Pakistan, Asia Cup 2025: बॉयकॉट की मांगों के बीच भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप में भिड़ने के लिए तैयार है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद पहली बार दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का महामुकाबला 14 सिंतबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा.

इस हाई वोल्टेज मुकाबले से पहले दुबई पुलिस ने फैंस के लिए सख्त गाइडलाइन जारी की है. दुबई पुलिस ने सख्त हिदायत दी है कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा और उन्हें भारी जुर्माना के साथ-साथ जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है.

---Advertisement---

IND vs PAK मैच पर दुबई पुलिस की सख्त गाइडलाइन

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर दुबई पुलिस और इवेंट्स सिक्योरिटी कमेटी (ESC) ने स्टेडियम में आने वाने दर्शकों के लिए सख्त गाइडलाइन जारी की है. इन नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी.

दुबई पुलिस में ऑपरेशन के असिस्टेंट कमांडर-इन-चीफ और ESC के प्रमुख ने बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मैच के लिए विशेष यूनिट्स को तैनात किया गया है. किसी भी गड़बड़ी के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी और चेतावनी दी कि सार्वजनिक सुरक्षा के लिए खतरा होने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

---Advertisement---

नियम तोड़ने पर लाखों का फाइन या जेल

खेल सुविधाओं और आयोजनों की सुरक्षा पर संघीय कानून में भी उल्लंघनकर्ताओं के लिए स्पष्ट दंड का प्रावधान किया गया है. बिना अनुमति के मैदान में प्रवेश करने या प्रतिबंधित वस्तुएं (पटाखे, ज्वलनशील पदार्थ, लेज़र, छाते, बड़े कैमरे, सेल्फी स्टिक, नुकीली वस्तुएं, विषाक्त पदार्थ, झंडे, बैनर, पालतू जानवर, रिमोट से नियंत्रित उपकरण, साइकिल, स्कूटर, स्केटबोर्ड और काँच से बनी कोई भी चीज) ले जाने पर एक से तीन महीने की जेल और Dh5,000 से Dh30,000 (1.2 लाख से 7.2 लाख रुपये) तक का भारी जुर्माना हो सकता है.

इसके अलावा, हिंसा में शामिल होने, वस्तुएं फेंकने, या नस्लवादी या अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने पर Dh30,000 तक का जुर्माना और जेल की सजा हो सकती है. बताया गया है कि दर्शकों के लिए स्टेडियम के गेट मैच शुरू होने से तीन घंटे पहले खोल दिए जाएंगे. अंदर जाने के लिए वैध टिकट जरूरी होगा.

ये भी पढ़ें- Most ODI For India: वो तीन महिला क्रिकेटर, जिन्होंने भारत के लिए खेले 150 वनडे, लिस्ट में एक गेंदबाज भी शामिल

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.