---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs PAK: एशिया कप फाइनल के एक हफ्ते बाद फिर होगी भारत-पाकिस्तान की टक्कर, क्या खत्म होगा नो हैंडशेक विवाद?

India vs Pakistan: एशिया कप के बाद महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की टक्कर होने वाली है. यह हाई वोल्टेज मुकाबला 5 अक्टूबर को कोलंबो में खेला जाएगा. इस मैच से पहले फैंस के मन में सवाल उठ रहे हैं किया इस मैच में दोनों टीमों के बीच हैंडशेक होगा या नहीं?

India vs Pakistan
India vs Pakistan

India vs Pakistan, Women’s World Cup 2025: एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया. इस महामुकाबले के ठीक एक हफ्ते बाद भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच एक और भिड़ंत होने वाली है. 30 सितंबर से महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का आगाज हो चुका है और रविवार, 5 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के टीमें टकराने वाली हैं.

एशिया कप में दोनों टीमों के बीच हाथ ना मिलाने को लेकर विवाद सामने आए थे. ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि क्या भारतीय मेंस टीम की तरह वुमेंस टीम भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाएगी? या इस टूर्नामेंट में हैंडशेक विवाद खत्म हो जाएगा?

---Advertisement---

5 अक्टूबर को होगा भारत-पाकिस्तान महामुकाबला

महिला वर्ल्ड कप 2025 में 5 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला कोलंबो में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है. वहीं, एशिया कप में हुए हैंडशेक विवाद के बाद अब यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना जब टॉस करने मैदान पर उतरेंगी, तो दोनों हाथ मिलाएंगी या नहीं.

अगर नियमों की बात करें, तो ऐसा कोई भी नियम नहीं है कि मैच के बाद एक टीम के खिलाड़ियों का दूसरे टीम के खिलाड़ियों से हाथ मिलाना जरूरी है. हालांकि, खेल भावना के लिए ऐसा किया किया जाता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस मामले को लेकर बीसीसीआई की ओर से हरमनप्रीत कौर और उनकी टीम को अभी तक कोई निर्देश नहीं दिया गया है.

---Advertisement---

क्या खत्म होगा नो हैंडशेक विवाद?

पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच गहमागहमी का मौहाल बना हुआ है, जिसका असर क्रिकेट के मैदान पर देखने को मिला. टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप 2025 के दौरान तीनों मैचों में पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं और ना ही कोई बात की.

वहीं, एशिया का खिताब जीतने बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और ACC चीफ मोहसिन नकवी से ट्रॉफी और मेडल नहीं लिए. हालांकि, वह आईसीसी टूर्नामेंट नहीं था, इसिलिए आईसीसी ने कुछ नहीं कहा. लेकिन महिला वर्ल्ड कप 2025 में आईसीसी प्रोटोकॉल दोनों टीमों के बीच नो हैंडशेक विवाद को खत्म कर सकता है.

श्रीलंका में होंगे पाकिस्तान के सभी मुकाबले

महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारत-पाकिस्तान समेत कुल 8 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं. इस बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी इस बार भारत और श्रीलंका मिलकर कर रहे हैं. वर्ल्ड कप के सभी मैच भारत के गुवाहाटी, इंदौर, विशाखापत्तनम और नवी मुंबई, जबकि श्रीलंका के कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे.

एशिया कप की तरह महिला वर्ल्ड कप में भी भारत और पाकिस्तान के बीच टकराव दिख रहा है. पाकिस्तानी टीम अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगी. फाइनल मुकाबला 2 नवंबर को खेला जाना है, लेकिन उसका वेन्यू अभी तक नहीं है. अगर पाकिस्तान की टीम फाइनल में पहुंचती है तो फाइनल कोलंबो में खेला जाएगा. अगर पाकिस्तान टीम फाइनल में नहीं पहुंचती है तो फाइनल नवी मुंबई में खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें- तिलक वर्मा ने ऐसे किया पाकिस्तान की ‘गंदी चाल’ को नाकाम, एशिया कप के हीरो ने भारत लौटने के बाद दिया बड़ा बयान

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.