---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs PAK: बुमराह या भुवी नहीं, पाकिस्तान के खिलाफ इस भारतीय गेंदबाज की बोलती है तूती, कभी नहीं लौटा खाली हाथ

India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में एशिया कप 2025 का सुपर-4 का मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने फखर जमान का विकेट लेकर अपना रिकॉर्ड और मजबूत किया है.

Team India
Team India

India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हमेशा से ही रोमांचक और हाई-वोल्टेज रहा है. जब भी दोनों टीमें आमने-सामने होती हैं, तो रोमांच और जुनून चरम पर होता है. दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलती है, जहां हर एक रन और विकेट बेहद महत्वपूर्ण होता है. वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ एक भारतीय गेंदबाज ने हर बार कहर ढाया है. दिलचस्प बात यह है कि ये गेंदबाज अब तक पाकिस्तान के खिलाफ खेले सभी टी20I मैचों में विकेट लेकर ही लौटा है. आइए जानते हैं कौन है वो भारतीय खिलाड़ी?

पाकिस्तान के लिए हमेशा काल बनते हैं हार्दिक

आमतौर पर फैंस जसप्रीत बुमराह या भुवनेश्वर कुमार जैसे तेज गेंदबाजों को लेकर चर्चा करते हैं, लेकिन टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या हर बार पाकिस्तान के लिए काल बनते हैं. भारत और पाकिस्तान की टक्कर में वह हमेशा टीम इंडिया का ट्रम्प कार्ड साबित हुए हैं. आंकड़ों पर नजर डालें तो हार्दिक ने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक 9 टी20I मुकाबले खेले हैं और 8 पारियों में कुल 15 विकेट अपने नाम किए हैं.

---Advertisement---

उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ हर मैच में विकेट लिया है, जो उन्हें सबसे खास बनाता है. हार्दिक ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भी यह रिकॉर्ड कायम रखा है, जहां उन्होंने फखर जमान को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई. वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा टी20I विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में भुवनेश्वर दूसरे नंबर पर आते हैं, जिन्होंने 7 मैचों में 11 विकेट चटकाए हैं. जबकि बुमराह 7 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद हैं.

हार्दिक के पास इतिहास रचने का मौका

हार्दिक पांड्या ने भारत के लिए अब तक खेले 117 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 96 विकेट विकेट चटका चुके हैं. पांड्या अब तक मौजूदा एशिया कप में खेले 3 मैचों में 2 विकेट लिए हैं. ऐसे में हार्दिक के पास इतिहास रचने का मौका है. अगर वह पाकिस्तान के खिलाफ 4 विकेट लेते हैं तो वो टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए 100 विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे गेंदबाज बन सकते हैं. इससे पहले अर्शदीप सिंह ने ओमान के खिलाफ 1 विकेट लिया था और टी20 में भारत के लिए 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने थे.

ये भी पढ़ें- IND vs PAK: सूर्यकुमार यादव ने फिर दिखाई पाकिस्तानी कप्तान को ‘औकात’, सुपर-4 में भी जारी रखा नो हैंडशेक

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.