IND vs PAK: अभिषेक शर्मा ने की धुनाई तो लड़ने पहुंचे हारिस रऊफ, भारतीय बल्लेबाज ने लगाए होश ठिकाने, देखें VIDEO
India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 के सुपर-4 का मुकाबला खेला जा रहा है, इस मुकाबल में हारिस रऊफ और अभिषेक शर्मा के बीच गहमागहमी देखने को मिली. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

India vs Pakistan: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 का रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 171 बनाए. इसके जवाब में भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी. अभिषेक ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ के ओवर में जमकर चौके-छक्के जड़े, जिसके बाद हारिस ने अपना आपा खो दिया और अभिषेक लड़ने लगे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
अभिषेक शर्मा और हारिस रऊफ में हुई लड़ाई
दरअसल, यह घटना भारतीय पारी के 5वें ओवर के बाद देखने को मिली. पाकिस्तान की ओर गेंदबाजी करने आए हारिस रऊफ की अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने जमकर कुटाई की. अभिषेक और गिल ने हारिस की ओवर में दो चौकों के साथ कुल 12 रन बटारे. वहीं, पिटाई होने के बाद हारिस अभिषेक से लड़ने लगे. दोनों खिलाड़ियों के बीच जमकर तीखी बहस हुई. जिसके बाद अंपायर ने बीच बचाव किया और दोनों खिलाड़ियों को अलग किया.
Heat on the pitch as Haris Rauf trying to instigate Shubman Gill and Abhishek Sharma! 🔥
— Asia Cup 2025 (@bgt2027) September 21, 2025
Release Gautam Gambhir on the pitch now!#INDvPAK #PakVsInd #INDvsPAK #PAKvUAE #PAKvIND #asiacup #AsiaCup2025 #PakistanCricket #indvspak2025 #AsiaCupT20 pic.twitter.com/cFfRMRDU7F
अभिषेक शर्मा ने ठोका धमाकेदार अर्धशतक
पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया. यह पाकिस्तान के खिलाफ भारत की ओर से सबसे तेज अर्धशतक है. अभिषेक ने सभी पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर कुटाई की और अर्धशतक के साथ एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. उन्होंने सबसे कम गेंदों में 50 छक्के लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. अभिषेक ने टी20I में सिर्फ 331 गेंदों का सामना करते हुए 50 छक्के पूरे किए.
भारत-पाकिस्तान टी20I मैचों में सबसे तेज अर्धशतक
23 मोहम्मद हफीज, अहमदाबाद 2012
24 अभिषेक शर्मा, दुबई 2025 *
29 युवराज सिंह, अहमदाबाद 2012
32 इफ्तिखार अहमद, मेलबर्न 2022
33 मिस्बाह-उल-हक, डरबन 2007