---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs PAK: मैदान पर घटिया हरकत की हारिस रऊफ को मिली सजा, फाइनल से पहले ICC ने ठोका जुर्माना

India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 मुकाबले के दौरान तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने बाउंड्री के पास खड़े होकर कई बार विवादित इशारे किए थे. जिसपर एक्शन लेते हुए आईसीसी ने इस घटिया हरकत के लिए हारिस रऊफ पर भारी जुर्माना लगाया गया है.

Haris Rauf
Haris Rauf

India vs Pakistan: एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से करारी मात दी थी. इस मुकाबले में पाकिस्तान के दो खिलाड़ी साहिबजादा फरहान और हारिस रऊफ ने मैदान पर घटिया हकत की और भड़काऊ जश्न मनाया था. इसके बाद BCCI ने इन पाकिस्तानी खिलाड़ियों के खिलाफ ICC से शिकायत की थी. जिसपर आईसीसी ने एक्शन लेते हुए सुनवाई की, जहां दोनों खिलाड़ी आईसीसी आचार संहिता के तहत लेवल 1 के उल्लंघन का दोषी पाए गए. जिसके बाद आईसीसी ने हारिस रऊफ को सजा सुनाई है.

ICC ने हारिस रऊफ पर ठोका जुर्माना

भारत के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले के दौरान पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने बाउंड्री के पास खड़े होकर कई बार विवादित इशारे किए थे. इसके अलावा, वह मैच के बीच भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा से भी भिड़ गए थे. अब उन्हें घटिया हरकत का खामियाजा भुगतना पड़ा है. बीसीसीआई के शिकायत पर एक्शन लेते हुए आईसीसी ने सुनवाई की और फिर हारिस रऊफ पर मैच का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. वहीं, साहिबजादा फरहान ने भारत के खिलाफ मैच में अर्धशतक लगाया था और इसके बाद बैट से बंदूक की गोली चलाने जैसा जश्न मनाया था. उन्हें सिर्फ वार्निंग देकर छोड़ा दिया गया है.

---Advertisement---

फरहान ने बचने के लिए लिया कोहली-धोनी का नाम

आईसीसी की सुनवाई में साहिबजादा फरहान ने मैदान पर गन सेलिब्रेशन पर बेतुका बातें कहीं और सजा से बचने के लिए विराट कोहली एमएस धोनी का नाम लिया. फरहरान ने कहा कि वह एक पठान हैं और उनके इलाके में बंदूक और जश्न आम बात है. शादियों में भी इसका इस्तेमाल होता है. उन्होंने आगे कहा कि धोनी और कोहली भी बंदूक तानकर जश्न मना चुके हैं तो फिर उनके जश्न का राजनीतिक मतलब क्यों निकाला जा रहा है.

---Advertisement---

भारत-पाकिस्तान में होगा फाइनल मुकाबला

एशिया कप 2025 में टीम इंडिया ने अभी तक सभी मुकाबले जीते हैं और लगातार 5 मैच जीतकर फाइनल में पहुंची है. वहीं, पाकिस्तानी टीम सुपर-4 मुकाबले में बांग्लादेश को 11 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई है. वहीं, अब भारत और पाकिस्तान के बीच 28 सितंबर को एशिया कप 2025 का फाइनल खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच 2 मैच खेले जा चुके हैं और दोनों ही बार टीम इंडिया ने पाकिस्तान को बुरी तरह से हराया है.

ये भी पढ़ें- IND 19 vs AUS 19: नहीं चला वैभव सूर्यवंशी का बल्ला, फिर भी टीम इंडिया ने दर्ज की बड़ी जीत, ऑस्ट्रेलिया का किया सूपड़ा साफ

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.