IND vs PAK: कोलंबो में मच्छरों के आतंक के कारण रुका भारत-पाकिस्तान का मुकाबला, खिलाड़ियों को छोड़ना पड़ा मैदान
India vs Pakistan: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे मुकाबले में मच्छरों का आतंक देखने को मिल रहा है. मच्छरों की वजह से मैच को 15 मिनट तक रोकना पड़ा और कीटनाशक का छिड़काव किया गया.

IND W v s PAK W: कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 का मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में मच्छरों का आतंक देखने को मिल रहा है. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी हैं, लेकिन मच्छरों की वजह से मैच को बीच में ही रोकना पड़ा. मच्छरों के कारण दोनों टीमों के खिलाड़ी काफी परेशान दिखे, जिसकी वजह से खिलाड़ियों को मैदान छोड़ना पड़ा और मैच को 15 मिनट के लिए रोकने का फैसला किया गया.
मच्छरों के कारण रुका भारत-पाकिस्तान मैच
इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. लेकिन मैच की शुरुआत से ही मच्छरों के कारण दोनों टीमों के खिलाड़ी परेशान नजर आए. कैमरे पर मच्छरों का झुंड साफ दिखाई दिए, जिसके बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मैदानी अंपायर्स से बात की.
वहीं, पाकिस्तानी टीम मच्छरों से बचने के लिए स्प्रे का इस्तेमाल करती दिखाई दीं. इसके बाद अंपायर्स ने मैच को 15 मिनट तक रोकने का फैसला किया और कीटनाशक के छिड़काव किया गया. हालांकि, कीटनाशक के छिड़काव के बाद भी कोई बदलवा नहीं देखने को मिला और मैदान पर काफी मच्छर नजर आए.
Match stopped due to Mosquito 🦟….#WomensWorldCup2025 #INDvsPAK
— Sarcasm (@sarcastic_us) October 5, 2025
pic.twitter.com/NtVY6OZvpi
भारत ने दिया 248 रनों का टारगेट
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सकी और 247 रनों पर ऑलआउट हो गई. पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 48 रन के स्कोर स्मृति मंधाना के रूप में पहला झटका लगा. मंधाना 32 गेंदों पर 23 रन बनाकर पवेलियन लौटी. इसके बाद प्रतिका रावल भी 31 रन बनाकर आउट हो गईं.
भारत की ओर से हरलीन देओल ने सबसे ज्यादा 46 रनों की पारी खेली. वहीं, जेमिमा रोड्रिग्स ने 32, दीप्ति शर्मा ने 25 और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 19 रन बनाए. अंत में ऋचा घोष ने 20 गेंदों पर 32 रन बनाकर भारत का स्कोर सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. वहीं, पाकिस्तान की ओर से डायना बेग ने सर्वाधिक 4 विकेट चटकाए. जबकि सादिया इकबाल और कप्तान फातिमा सना ने 2-2 विकेट लिए.