Asia Cup 2025: यूएई में 9 सितंबर से एशिया कप की शुरुआत होने जा रही है. इस बार टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही बवाल मचना शुरू हो चुका है. भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले पर अभी तक तलवार लटकी हुई नजर आ रही हैं. हाल ही में वर्ल्ड लीजेंड चैंपियनशिप में भी भारत और पाक के बीच मुकाबला होने वाला था लेकिन भारतीय टीम ने अंतिम पलों में नाम वापस ले लिया था. जिसके चलते मैच रद्द करना पड़ा था. टीम इंडिया ने उस चैंपियनशिप में 2 बार यही काम किया. ऐसे में अब इस मैच को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. द नेशनल की रिपोर्ट के अनुसार अमीरात क्रिकेट बोर्ड के सीईओ ने कहा है, ‘हम कोई गारंटी तो नहीं कर सकते हैं लेकिन एशिया कप की तुलना किसी प्राइवेट लीग से करना सही नहीं होगा. जब एशिया कप में खेलने का फैसला किया गया था तो सरकार की तरफ से इजाजत ले ली गई थी. शेड्यूल तय होने से पहले ही ये प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी.’
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें….