विराट कोहली ने चौके के साथ अपना शतक और टीम इंडिया की जीत दोनों पर मुहर लगा दी। दुबई में पाकिस्तान चारों खाने चित। टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली है। कोहली शतक बनाकर नाबाद रहे।
India vs Pakistan Match Score, Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पांचवें मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया। पाकिस्तान से मिले 242 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 42.3 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली।
वहीं, श्रेयस अय्यर ने 56 और शुभमन गिल ने 46 रन का योगदान दिया। इससे पहले पाकिस्तान की पूरी टीम 241 रन बनाकर ऑलआउट हुई। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है।
इस मैच से जुड़े पल-पल के अपडेट्स नीचे जानिए
शाहीन शाह अफरीदी ने हार्दिक पांड्या को पवेलियन की राह दिखा दी है। हार्दिक 8 रन बनाकर चलते बने हैं।
63गेंदों में श्रेयस अय्यर ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। अय्यर के बल्ले से एक और बेहतरीन पारी। टीम इंडिया अब जीत के बेहद नजदीक है और इसका श्रेय कोहली और अय्यर की जोड़ी को जाता है।
36 ओवर का खेल हो चुका है और टीम इंडिया ने 200 का आंकड़ा छू लिया है। किंग कोहली अपने शतक की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं,श्रेयस अय्यर भी 49 पर पहुंच गए हैं।
34 ओवर का खेल हो चुका है और टीम इंडिया ने स्कोर बोर्ड पर 2 विकेट खोकर 185 रन लगा दिए हैं। किंग कोहली 69 और श्रेयस अय्यर 46 रन बनाकर खेल रहे हैं।
32 ओवर का खेल हो चुका है और टीम इंडिया ने स्कोर बोर्ड पर 2 विकेट खोकर 175 रन लगा दिए हैं। श्रेयस अय्यर 41 और विराट कोहली 65 रन बनाकर खेल रहे हैं।
विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है। कोहली और अय्यर रोके नहीं रुक रहे हैं और पाकिस्तान के गेंदबाज पूरी तरह से बैकफुट पर नजर आ रहे हैं।
भारतीय टीम की आधी टीम खत्म हो चुकी है। स्कोर बोर्ड पर 125 रन लग चुके हैं। विराट कोहली अपने अर्धशतक से 4 रन दूर हैं और 46 पर बैटिंग कर रहे हैं। अय्यर 11 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं।
23 ओवर का खेल हो चुका है और भारतीय टीम ने स्कोर बोर्ड पर 2 विकेट खोकर 123 रन लगा दिए हैं। कोहली 44 पर पहुंच गए हैं, जबकि अय्यर 10 रन बनाकर खेल रहे हैं।
20 ओवर का खेल हो चुका है और टीम इंडिया ने स्कोर बोर्ड पर 2 विकेट खोकर 109 रन लगा दिए हैं। श्रेयस अय्यर 4 और विराट कोहली 36 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत को अब यहां से पार्टनरशिप की सख्त जरूरत है।
अबरार ने मैजिकल गेंद फेंकते हुए शुभमन गिल को चारों खाने चित कर दिया है। गिल समझ ही नहीं सके कि बॉल कहां से आई और कहां निकल गई। गिल 46 रन बनाकर पवेलियन की ओर चल पड़े हैं।
17 ओवर का खेल हो चुका है और टीम इंडिया ने स्कोर बोर्ड पर 99 रन लगा दिए हैं। किंग कोहली और शुभमन गिल दोनों ही अच्छी फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। कोहली 30 और गिल 46 पर पहुंच चुके हैं।
15 ओवर का खेल हो चुका है और टीम इंडिया ने स्कोर बोर्ड पर एक विकेट खोकर 89 रन लगा दिए हैं। विराट कोहली 24 पर पहुंच गए हैं और उनका साथ शुभमन गिल 42 रन बनाकर निभा रहे हैं।
विराट कोहली ने चौके के साथ ही वनडे क्रिकेट में 14 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं। कोहली भारत की ओर से इस मुकाम तक पहुंचने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
विराट कोहली का आसान सा कैच खुशदिल शाह ने टपका दिया है। यह कैच कितना महत्वपूर्ण था गेंदबाज हैरिस रऊफ का चेहरा बता रहा है। विराट को जीवनदान मिल गया है।
शुभमन गिल रोके नहीं रुक रहे हैं। गिल 35 के स्कोर पर पहुंच चुके हैं। टीम इंडिया के स्कोर बोर्ड पर 64 रन लग चुके हैं। कोहली 6 रन बनाकर खेल रहे हैं।
टीम इंडिया को पहला झटका लग गया है। रोहित शर्मा क्लीन बोल्ड हो गए हैं। हिटमैन अच्छी लय में दिखाई दे रहे थे,लेकिन अब उन्हें 20 रन बनाकर पवेलियन लौटना होगा।
हर्षित राणा ने खुशदिल शाह को आउट करते ही पाकिस्तान की पूरी टीम को 241 रनों पर ढेर कर दिया है। टीम इंडिया को सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लिए 242 रन बनाने होंगे।
दो रन लेने के प्रयास में हैरिस रऊफ रनआउट होकर पवेलियन की ओर चल पड़े हैं। 49वें ओवर से पाकिस्तान ने 14 रन बनाए हैं। खुशदिल अच्छी लय में दिखाई दे रहे हैं।
नसीम शाह 14 रन बनाकर पवेलियन की ओर चल पड़े हैं। पाकिस्तान को आठवां झटका 222 के स्कोर पर लग चुका है। खुशदिल शाह को अब मोर्चा संभालना होगा और कुछ बड़े शॉट्स लगाने होंगे।
46 ओवर का स्कोर हो चुका है और पाकिस्तान ने स्कोर बोर्ड पर 7 विकेट खोकर 219 रन लगा दिए हैं। खुशदिल शाह 26 और नसीम शाह 12 रन बनाकर खेल रहे हैं।
45 ओवर का खेल हो चुका है और पाकिस्तान ने स्कोर बोर्ड पर 7 विकेट खोकर 212 रन लगा दिए हैं। खुशदिल शाह अभी भी बड़े शॉट लगाने से बचते हुए नजर आ रहे हैं। खुशदिल 23 और नसीम शाह 9 रन बनाकर खेल रहे हैं।
खुशदिल शाह पारी के 42वें ओवर में एक सिक्स के साथ 9 ओवर बटोरने में सफल रहे हैं। 197 पर पाकिस्तान का स्कोर पहुंच चुका है। सलमान और खुशदिल सूझबूझ भरी बल्लेबाजी कर रहे हैं और अभी ज्यादा रिस्क नहीं उठा रहे हैं।
कुलदीप ने 41वां ओवर बढ़िया फेंका है और सिर्फ 5 रन दिए। पाकिस्तान के स्कोर बोर्ड पर 188 रन लग चुके हैं। खुशदिल शाह 11 और सलमान 17 रन बनाकर खेल रहे हैं।
40 ओवर का खेल हो चुका है और पाकिस्तान ने स्कोर बोर्ड पर 5 विकेट खोकर 181 रन लगा दिए हैं। खुशदिल शाह 8 और सलमान आगा 15 रन बनाकर खेल रहे हैं। आखिरी दस ओवर के रोमांच के लिए अब तैयार हो जाइए।
रविंद्र जडेजा ने तैयाब ताहिर को क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखा दी है। पाकिस्तान की आधी टीम लौट चुकी है। पिछले 5 ओवर में पाकिस्तान ने तीन बड़े विकेट गंवा दिए हैं।
76 गेंदों में 62 रन की शानदार पारी खेलकर सऊद शकील पवेलियन की ओर चल पड़े हैं। हार्दिक पांड्या की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में शकील अक्षर पटेल के हाथों में कैच दे बैठे हैं।दो ओवर में दो विकेट। रिजवान के बाद शकील के पवेलियन लौटने से अब पाकिस्तान फिर से दबाव में आ गया है।
मोहम्मद रिजवान की 46 रन की पारी का अंत अक्षर पटेल ने कर दिया है। रिजवान को अक्षर को क्लीन बोल्ड करते हुए पवेलियन की राह दिखा दी है। शतकीय साझेदारी का अंत हो गया है।
हर्षित राणा यह क्या कर दिया। हार्दिक पांड्या की गेंद पर हर्षित ने रिजवान का कैच टपका दिया है। यह कैच टीम इंडिया को काफी भारी पड़ सकता है। हर्षित गेंद तक पहुंच गए थे, लेकिन गेंद को हाथ में नहीं रख सके।
सऊद शकील ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। दबाव और महामुकाबले में कमाल की पारी शकील ने खेलकर दिखाई है। पाकिस्तान ने इस मैच में बेहतरीन कमबैक कर लिया है।
30 ओवर हो गए हैं और पाकिस्तान के स्कोर बोर्ड पर 129 रन लग चुके हैं। शकील 44 और कप्तान रिजवान 39 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। पार्टनरशिप 82 रनों की हो चली है।
28 ओवर का खेल हो चुका है और पाकिस्तान के दोनों बल्लेबाज अब सेट हो चुके हैं। रिजवान 34 और सऊद शकील 41 पर पहुंच चुके हैं। यह पार्टनरशिप 74 रन की हो चुकी है और अब कप्तान रोहित मैदान पर टेंशन में दिखाई दे रहे हैं।
सऊद शकील ने कुलदीप यादव के ओवर में दो चौके जमाकर कुछ हद तक हाथ खोल लिए हैं। 26 ओवर के बाद पाकिस्तान के स्कोर बोर्ड पर 107 रन लग चुके हैं। शकील 37 और रिजवान 28 रन बनाकर खेल रहे हैं।
रिजवान और शकील के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है। इसके साथ ही पाकिस्तान ने 100 रन का आंकड़ा भी पार कर लिया है। 25 ओवर का खेल हो चुका है और पाकिस्तान की इनिंग में अब तक महज 8 चौके ही लगे हैं।
22 ओवर का खेल हो चुका है और पाकिस्तान ने स्कोर बोर्ड पर 2 विकेट खोकर 86 रन लगा दिए हैं। सऊद शकील 23 और रिजवान 17 रन बनाकर खेल रहे हैं। रिजवान 17 रन बनाने के लिए 42 गेंदें खेल चुके हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा डॉट बॉल खेलने वाले देशों की लिस्ट में अभी पाकिस्तान दूसरे नंबर पर है। टीम ने 65 प्रतिशत डॉट गेंदें खेली हैं।
रिजवान-शकील के बीच 32 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है। यह साझेदारी धीरे-धीरे भारतीय टीम के लिए खतरनाक हो रही है। टीम इंडिया को रिजवान को जल्द से जल्द पवेलियन भेजना होगा वरना वह बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।
19 ओवर हो गए हैं और पाकिस्तान के स्कोर बोर्ड पर 2 विकेट खोकर 77 रन लग चुके हैं। रिजवान 12 और शकील 19 रन बनाकर खेल रहे हैं।
एक ओवर बढ़िया ओवर हार्दिक पांड्या की तरफ से। 17वें ओवर से आए हैं सिर्फ 2 रन। रिजवान 10 और सऊद शकील 16 रन बनाकर खेल रहे हैं।
16 ओवर का खेल हो चुका है और पाकिस्तान के स्कोर बोर्ड पर 70 रन लग चुके हैं। 32 गेंदों बाद अक्षर पटेल के ओवर में बाउंड्री आई है। रिजवान और सऊद शकील के बीच 23 रन की साझेदारी हो चुकी है।
पिछले पांच ओवर से पाकिस्तान के दो बल्लेबाज एक बाउंड्री तक नहीं लगा सके हैं। यह बताने के लिए काफी है कि भारतीय गेंदबाजों ने किस कदर शिकंजा कस रखा है। रिजवान और सऊद शकील पूरी तरह से दबाव में दिख रहे हैं।
शमी के हाथ से एक और बेहतरीन ओवर निकला है। पाकिस्तान के स्कोर बोर्ड पर 2 विकेट खोकर 61 रन लग चुके हैं। रिजवान 7 और सऊद शकील 8 रन बनाकर खेल रहे हैं।
13 ओवर का खेल हो चुका है और पाकिस्तान के स्कोर बोर्ड पर 2 विकेट 59 रन लग चुके हैं। पिछले 5 ओवर में कुल 22 रन बने हैं और पाकिस्तान ने दो बड़े विकेट गंवा दिए हैं।
शमी मैदान पर लौट आए हैं और आते के साथ ही बढ़िया ओवर फेंका है। स्पेल के चौथे ओवर में शमी ने सिर्फ तीन रन खर्च किए। रिजवान 6 और सऊद 6 रन बनाकर खेल रहे हैं।
11 ओवर का खेल हो चुका है और टीम इंडिया की शुरुआत दमदार रही है। पाकिस्तान ने पचास का आंकड़ा तो पार कर लिया है, लेकिन दो सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। स्कोर बोर्ड पर कुल रन लगे हैं 55। रिजवान 5 और सऊद शकील 4 रन बनाकर खेल रहे हैं।
पाकिस्तान को बैक टू बैक दो बड़े झटके लगे हैं. बाबर आजम के बाद ओपनर इमाम उल हक भी आउट हो गए. वो रन आउट होकर पवेलियन लौटे हैं. इमामल ने 26 गेंदो ंपर 10 रन किए. वो 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर एक रन चुराने के चक्कर में विकेट खो बैठे. अक्षर पटेल ने डायरेक्ट हिट किया, लिहाजा इमाम को पवेलियन लौटना पड़ा. पाकिस्तान को 41 रनों पर पहला झटका लगा था, फिर 47 रनों पर दूसरा विकेट गिर गया. टीम इंडिया अब पाकिस्तान पर हावी हो गई है.
पाकिस्तान को 41 रनों पर पहला झटका लगा है. बाबर आजम 26 गेंदों पर 23 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें हार्दिक पांड्या ने फंसाया. केएल राहुल ने विकेट के पीछे कैच लेने में कोई गलती नहीं की.
पाकिस्तान टीम को इस महामुकाबले में शानदार शुरुआत मिली है. पहले 5 ओवर में पाकिस्तान की टीम ने बिना विकेट गंवाए 25 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया की गेंदबाजी अब तक प्रभावहीन नजर आई है.
मोहम्मद शमी ने अपने पहले ओवर में कुल 11 गेंदें डाली. जिसमें 5 वाइड बॉल शामिल थी. पाकिस्तान का स्कोर 1 ओवर में बिना विकेट के 6 रन है.
पाकिस्तान टीम के लिए पारी की शुरुआत करने बाबर आजम और इमाम उल हक क्रीज पर हैं. टीम इंडिया के लिए पहला ओवर मोहम्मद शमी ने डाला.