---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs PAK: एशिया कप में हार के बाद गाली-गलौज पर उतरा पाकिस्तानी क्रिकेटर, लाइव शो में सूर्यकुमार यादव को कहे अपशब्द

India vs Pakistan: एशिया कप 2025 में भारत से मिली करारी हार के बाद पूरा पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद युसूफ ने एक लाइव शो के दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को अपशब्द कहा है.

Mohammad Yousuf on Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav-Mohammad Yousuf

IND vs PAK, Mohammad Yousuf on Suryakumar Yadav: एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंद डाला था. टीम इंडिया से बुरी तरह से हारने के बाद पूरा पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है. वहीं, जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान प्लेयर्स से हाथ नहीं मिलाया, जिससे उसकी विश्व क्रिकेट में घनघोर बेइज्जती हुई.

इस घटना पर पाकिस्तान में काफी बवाल मचा हुआ है. इतना ही नहीं, पाकिस्तान का एक पूर्व क्रिकेटर गाली-गलौज पर उतर आया है. पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद युसूफ ने एक लाइव शो के दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को अपशब्द कहा है.

---Advertisement---

मोहम्मद युसूफ ने सूर्यकुमार यादव को दी गाली

दरअसल, पाकिस्तानी चैनल ‘समा टीवी’ पर एक लाइव शो के दौरान मोहम्मद युसूफ ने सूर्यकुमार यादव का नाम गलत तरीके से लेते हुए उनके लिए अपशब्द इस्तेमाल किया. हैंडशेक विवाद पर चर्चा करने आए युसूफ ने सूर्यकुमार को गाली दी. चैनल के एंकरों ने उन्हें सुधारा, लेकिन वह फिर भी बाज नहीं आए और अपशब्द बोलते रहे. युसूफ की ओछी हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.

टीवी डिबेट के दौरान यूसुफ ने कहा, “ये **** कुमार जो है… इंडिया को देखिए, शर्म आनी चाहिए. जिस तरह ये जीतने की कोशिश कर रहे हैं, अंपायर को साथ में लाकर, रेफरी के जरिए टॉर्चर करवा के. आप देखें अंपायर को, उनकी अंगुली नहीं उठती आउट देने के लिए. युसूफ के इस विवादित बयान पर अब बवाल मच गया है और भारतीय फैंस उन्हें जमकर लताड़ रहे हैं.

---Advertisement---

हाथ ना मिलाने से बौखलाया पाकिस्तान

टीम इंडिया ने जीत के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के किसी भी खिलाड़ी से हाथ नहीं मिलाया, जिससे वहां के लोग बौखले हुए हैं. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने विजयी छक्का लगाया और मैच खत्म होने के बाद शिवम दुबे के साथ सीधे ड्रेसिंग रूम चले गए. जबकि पाकिस्तानी खिलाड़ी हाथ मिलाने के लिए मैदान पर इंतजार करते रहे. इससे पहले सूर्यकुमार ने टॉस के वक्त भी पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा को भाव नहीं दिया और हाथ नहीं मिलाया था.

इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 127 रन बनाए थे. वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ 47 रनों की पारी खेली और भारत को लगातार दूसरी जीत दिलाई. टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज में दो मैच जीतकर सुपर-4 के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है, जबकि पाकिस्तान को सुपर-4 में पहुंचने के लिए 17 सितंबर को यूएई को हर हाल में हराना होगा.

ये भी पढ़ें- AFG vs BAN: लिटन दास T20I में रचेंगे इतिहास, शाकिब अल हसन का महारिकॉर्ड तोड़ बन जाएंगे नंबर-1 बल्लेबाज

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.