पाकिस्तान की निकल गई सारी हेकड़ी, मोहसिन नकवी ने सौंपी एशिया कप 2025 की ट्रॉफी
Asia Cup 2025 Trophy: बीसीसीआई से लताड़ लगने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और एसीसी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने आखिरकार हार मान ली है. रिपोर्ट्स के अनुसार, मोहसिन नकवी ने यूएई क्रिकेट बोर्ड (UAE) को एशिया कप 2025 की ट्रॉफी सौंप दी है.

Asia Cup 2025 Trophy: भारत ने 28 सितंबर को एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया था, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था. जिसके बाद नकवी ने ट्रॉफी अपने पास रख ली और भारत को देने से मना कर दिया. इसको लेकर BCCI ने दुबई में हुई एशियन क्रिकेट काउंसिल की मीटिंग में मोहसिन नकवी को जमकर लताड़ लगाई. जिसके बाद पाकिस्तान और पीसीबी की सारी हेकड़ी निकल गई है. अब खबर है कि मोहसिन नकवी ने एशिया कप की ट्रॉफी सौंप दी है.
मोहसिन नकवी ने सौंपी एशिया कप की ट्रॉफी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और एसीसी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने यूएई क्रिकेट बोर्ड (UAE) को एशिया कप 2025 की ट्रॉफी सौंप दी है. यानी अब जल्द ही इस ट्रॉफी को बीसीसीआई को सौंप दिया जाएगा. इससे ठीक एक दिन पहले मंगलवार को दुबई में हुई एसीसी की मीटिंग में बीसीसीआई के प्रतिनिधि राजीव शुक्ला और आशीष शेलर ने मोहसिन नकवी को जमकर खरी खोटी सुनाई थी.
बीसीसीआई के उपाध्यक्ष शुक्लाजी ने मोहसिन नकवी को लताड़ते हुए साफ कहा था कि भारत ने एशिया कप का खिताब जीता है और भारतीय टीम इस ट्रॉफी की हकदार है. इसीलिए जल्द से जल्द टीम इंडिया को ट्रॉफी सौंपी देनी चाहिए. यह एक एसीसी ट्रॉफी है और किसी व्यक्ति की नहीं है.
After BCCI strong posture and threat, PCB and ACC Chief Mohsin Naqvi RETURNS Asia Cup trophy just before flying back to Lahore.
'The trophy has been handed over to the UAE Board' pic.twitter.com/uEYw5xjzx4---Advertisement---— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) October 1, 2025
टीम इंडिया ने बिना ट्रॉफी के मनाया था जश्न
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर एशिया कप 2025 की ट्रॉफी अपने नाम की थी. हालांकि, एशिया कप जीतने बाद भारतीय टीम ने मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था. मोहसिन नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ हैं और एसीसी के भी प्रमुख हैं. इसके साथ ही वह पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं. भारत के इनकार के बाद भी नकवी इस बात पर अड़े रहे कि ट्रॉफी तो वही देंगे, लेकिन टीम इंडिया ने भी ट्रॉफी नहीं ली और बिना ट्रॉफी के ही जश्न मनाया.