IND vs PAK: भारत से बुरी तरह पिटने के बाद बिलबिलाया पाकिस्तान, फिर की ICC से शिकायत, शुरू किया नया बवाल!
India vs Pakistan: एशिया कप 2025 के सुपर-4 में टीम इंडिया से बुरी तरह हारने के बाद पाकिस्तान ने फिर से नौटंकी शुरू कर दी है. पाकिस्तान ने फखर जमान के कैच आउट को लेकर आईसीसी से शिकायत की है.

India vs Pakistan, Asia Cup 2025: रविवार (21 सितंबर) को भारत ने एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से धूल चटाई. भारत से लगातार दो बार बुरी तरह से हार झेलने के बाद पाकिस्तान की टीम फिर से अपनी नाकामी छुपाने में जुट गई है. ग्रुप स्टेज मुकाबले में हारने के बाद पाकिस्तान ने खूब नौटंकी की थी, जहां उसने ICC से हैंडशेक और मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को लेकर शिकायत की थी.
अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) फिर से आईसीसी के दरवाजे पर पहुंचा है. इस बार पाकिस्तान ने फखर जमान के कैच आउट को लेकर आईसीसी में शिकायत दर्ज कराई है और नया बवाल शुरू कर दिया है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
पाकिस्तान ने फिर की ICC से शिकायत
एशिया कप 2025 में भारत से लगातार दूसरी बार हारने के बाद पाकिस्तान बिलबिलाया हुआ है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने फखर जमान के कैच आउट को लेकर ICC से शिकायत की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, PCB का मानना है कि टीवी अंपायर रुचिरा पल्लियागुरुगे ने फखर जमान को गलत तरीके से आउट दिया. दरअसल, इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम की ओर से साहिबजादा फरहान और फखर जमान ओपनिंग करने आए थे. जमान 8 गेंदों में 15 रन बनाकर लय में दिख रहे थे, लेकिन तीसरे ओवर में हार्दिक पांड्या की गेंद उनके बल्ले को छू कर विकेटकीपर संजू सैमसन के दस्तानों में चली गई.
इसके बाद फील्ड अंपायर कैच जांचने के लिए थर्ड अंपायर के पास पहुंचे. टीवी अंपायर ने इस कैच को कई एंगल से देखा. एक एंगल में ऐसा लगा जैसे गेंद ग्लव्स तक पहुंचने से पहले जमीन को छू रही हो, जबकि दूसरे एंगल में साफ दिख रहा था कि सैमसन ने कैच क्लीन लिया है. आखिरकार टीवी अंपायर ने दूसरे एंगल के आधार पर जमान को आउट करार दिया. हालांकि, इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई. कई लोगों ने जमान को ऑउट बताया तो कईयों ने पाकिस्तानी बल्लेबाज को नॉट आउट बताया.
It was a CLEAR catch and Fakhar Zaman was OUT!
— Madhav Sharma (@HashTagCricket) September 21, 2025
When the camera zoomed in, it was absolutely clear that the ball landed safely in Sanju Samson’s gloves.
Pakistanis have an old habit of crying and now we are enjoying it 😂#INDvPAK
pic.twitter.com/L3JLfWL6hJ
पाकिस्तानी कप्तान ने भी उठाए थे सवाल
मैच के बाद पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने भी इस फैसले पर सवाल उठाए थे. उनका कहना था कि उन्हें लगता है कि फखर आउट नहीं थे और अगर वो टिके रहते तो पाकिस्तान स्कोरबोर्ड पर कम से कम 20 रन और जोड़ सकते थे. पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान आगा ने कहा, “मुझे लगा कि गेंद विकेटकीपर तक पहुंचने से पहले जमीन को छू गई थी. हो सकता है कि मैं गलत हूं, लेकिन जिस तरह फखर खेल रहे थे, अगर वो पावरप्ले तक टिक जाते तो हम शायद 190 रन बना सकते थे.”
गौरतलब है कि सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 171 रन बनाए थे. टीम की ओर से साहिबजादा फरहान ने 45 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली थी. जवाब में भारतीय टीम ने 18.5 ओवर में 4 विकेट पर 174 रन बनाकर मैच जीत लिया. भारत के लिए अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 39 गेंदों पर 74 रनों की पारी खेली. वहीं, शुभमन गिल ने 28 गेंदों में 47 रन बनाए.