IND vs PAK: भारत से शर्मनाक हार के बाद तिलमिलाया पाकिस्तान, PCB ने टॉप अधिकारी को कर दिया बाहर!
India vs Pakistan: एशिया कप 2025 में भारत से हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कथित तौर पर अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट संचानल निदेशक को निलंबित कर दिया है.

India vs Pakistan: एशिया कप 2025 में रविवार को भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंद दिया. वहीं, मैच के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के प्लेयर्स से हाथ नहीं मिलाया, जिससे उसकी विश्व क्रिकेट में घनघोर बेइज्जती हो गई. भारत से मिली करारी हार और हैंडशेक विवाद से पूरा पाकिस्तान बौखला गया है और उल्टे-सीधे फैसले कर रहा है. अब खबर आ रही है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट डायरेक्टर को सस्पेंड कर दिया है. पीसीबी ने उसपर हैंडशेक विवाद पर कोई एक्शन नहीं लेने पर कार्रवाई की है.
PCB ने टॉप अधिकारी को किया सस्पेंड
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत के खिलाफ एशिया कप मैच में हाथ न मिलाने वाले विवाद के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट डायरेक्टर उस्मान वाहला को निलंबित कर दिया है. उस्मान को पद से हटा दिया गया है, क्योंकि उन्होंने मैच के बाद की स्थिति को सही ढंग से नहीं संभाला, जिससे पाकिस्तान क्रिकेट टीम को सरेआम बेइज्जत होना पड़ा है. रिपोर्ट में कहा गया है, “मैच रेफरी के आचरण और भारत की कार्रवाई पर औपचारिक प्रतिक्रिया देने में देरी के कारण वाहला को उनके पद से हटा दिया गया.”
🚨 PCB has suspended Director Usman Wahla for not taking timely action against the match referee and over the handshake issue. (Qadir Khawaja) pic.twitter.com/JIX0GNodL3
— Sheri. (@CallMeSheri1_) September 15, 2025
मोहसिन नकवी ने की मैच रेफरी को हटाने की मांग
वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने ICC और MCC को भी एक चिट्ठी लिखकर मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को भी पद से तुरंत हटाने की मांग की है. नकवी ने 15 सितंबर को एक्स पर लिखा, “पीसीबी ने आईसीसी के साथ मैच रेफरी द्वारा आईसीसी आचार संहिता और क्रिकेट की भावना से संबंधित एमसीसी कानूनों के उल्लंघन के संबंध में शिकायत दर्ज कराई है. पीसीबी ने एशिया कप से मैच रेफरी को तुरंत हटाने की मांग की है.” इतना ही नहीं, पीसीबी ने कहा है कि अगर मैच रेफरी एंडी को नहीं हटाया गया तो पाकिस्तान इस एशिया कप में भाग लेने पर फिर से विचार कर सकता है.
सूर्यकुमार यादव ने पहलगाम पीड़ितों को किया जीत समर्पित
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव टॉस के समय पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया. इसके बाद जब टीम इंडिया ने 7 विकेट से मैच जीत लिया, तो सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे सीधे ड्रेसिंग रूम चले गए और पाकिस्तान के किसी भी खिलाड़ी से हाथ नहीं मिलाया.
वहीं, पाकिस्तानी टीम हाथ मिलाने के लिए मैदान पर इंतजार करती रही, लेकिन टीम इंडिया के खिलाड़ी नहीं आए. वहीं मैच के बाद कप्तान सूर्या ने भारत की इस जीत को पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को समर्पित किया. जिसके बाद पीसीबी और पूरी पाकिस्तानी टीम बौखलाई गई है.