IND vs PAK: साहिबजादा फरहान ने अर्धशतक जड़ने पर किया ‘गन फायर’ सेलिब्रेशन, सोशल मीडिया पर मचा बवाल, देखें VIDEO
India vs Pakistan: भारत के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान के ओपनर साहिबजादा फरहान ने अर्धशतक लगाया. लेकिन फिफ्टी लगाने के बाद फरहान ने गन फायर सेलिब्रेशन किया, जिसपर बवाल मच गया है.

India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में सुपर-4 का मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में पाकिस्तान के ओपनर साहिबजादा फरहान ने भारत के खिलाफ अर्धशतक जड़ने के बाद गन फायर की तरह सेलिब्रेट किया. उन्होंने अपने बल्ले को उल्टा कर ऐसा इशारा किया, जैसे वह बंदूक चला रहे हैं. फरहान के इस सेलिब्रेशन पर अब बवाल मच गया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और भारतीय फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
साहिबजादा फरहान ने किया ‘गन फायर’ सेलिब्रेशन
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में साहिबजादा फरहान ने भारत के खिलाफ 45 गेंदों पर 58 गेंदों की पारी खेली. फरहान ने 34 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. फिफ्टी लगाने के से पहले फरहान को मैच में कुल 3 जीवनदान मिले. अभिषेक शर्मा ने उनके 2 कैच छोड़े, जबकि कुलदीप यादव ने भी उनका एक कैच छोड़ा.
वह पहले ही ओवर में बिना खाता खोले आउट हो सकते थे, लेकिन अभिषेक ने कैच टपका दिया. फरहान ने इन जीवनदानों का भरपूर फायदा उठाया और अर्धशतकीय पारी खेली. हालांकि, शिवम दुबे ने आउट कर पवेलियन भेज दिया. वहीं, अर्धशतक लगाने के बाद फरहान ने ‘गन फायर’ जैसा सेलिब्रेशन कर नए विवाद को जन्म दे दिया है. सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस उन्हें जमकर लताड़ रहे हैं.
Sahibzada Farhan Stole the Show 🚨#PAKvIND #AsiaCup2025
pic.twitter.com/qhDP752ByK---Advertisement---— Haxceb (@haxceeb) September 21, 2025
पाकिस्तान ने दिया 172 रनों का लक्ष्य
वहीं, इस मुकाबले की बात करें, तो टॉस हाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए साहिबजादा फरहान के अलावा, फखर जमान ने 15 रन और सैम अयूब ने 21 रनों की पारी खेली. वहीं, कप्तान सलमान आगा ने 13 गेंदों पर नाबाद 17 रन बनाए, जबकि फहीम अशरफ ने 8 गेंदों में 20 रनों की पारी खेली. वहीं, भारत की ओर से शिवम दुबे ने सर्वाधिक दो विकेट झटके. उनके अलावा, हार्दिक पांड्या और वरुण चक्रवर्ती ने 1-1 विकेट लिए.