IND vs PAK मुकाबले पहले महिला वर्ल्ड कप में नया विवाद, पाकिस्तानी कमेंटेटर ने दिया विवादित बयान, क्या ICC देगी सजा?
India vs Pakistan: महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले से पहले एक नया विवाद खड़ा हो गया है. बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान के लाइव मैच के दौरान एक कमेंटेटर ने ऑन-एयर पाकिस्तानी बल्लेबाज की बैकग्राउंड बताते हुए “आजाद कश्मीर” शब्द का इस्तेमाल किया, जिसपर अब बवाल मच गया है.
IND vs PAK, Sana Mir’s controversial comments: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 में रविवार, 5 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाना है, लेकिन इस मुकाबले से पहले एक नया विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल, 2 अक्टूबर को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच के दौरान एक कमेंटेटर ने लाइव ऑन-एयर पाकिस्तानी बल्लेबाज की बैकग्राउंड बताते हुए “आजाद कश्मीर” शब्द का इस्तेमाल किया, जो भारतीय फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. ये विवादित बयान किसी और नहीं, बल्कि कमेंट्री पैनल में बैठीं पाकिस्तान की पूर्व कप्तान सना मीर ने किया है, जिसने भारत और पाकिस्तान के बीच एक नए विवाद को जन्म दिया है.
सना मीर के विवादित बयान पर मचा बवाल
दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान के लाइव मैच के दौरान सना मीर ने क्रिकेटर नतालिया परवेज को “आजाद कश्मीर से आने वाली” बताया. मीर ने कहा कि बल्लेबाज ने “आजाद कश्मीर” में ट्रेनिंग ली थी. अब ये जानबूझकर कहा गया था या गलती से ये तो साफ नहीं है, लेकिन उनके इस विवादित बयान से बवाल जरूर मच गया है. भारत-पाकिस्तान के रिश्ते पहले से ही खराब हैं और अब ये बयान 5 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के मैच का मौहाल बिगाड़ सकता है. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस इसकी कड़ी आलोचना कर रहे हैं और मीर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने खेल में राजनीति को शामिल करने के खिलाफ सख्त नियम बनाए हैं. ऐसे में भारतीय फैंस ने आईसीसी और बीसीसीआई दोनों को टैग करते हुए मांग की है कि खेल में राजनीतिक बयान को शामिल करने के लिए उन्हें कमेंट्री पैनल से हटा दिया जाए. इस मामले पर अब आईसीसी कड़ा एक्शन ले सकती है. अब देखने वाली बात होगी कि आीसीसी इसपर एक्शन लेते हुए सना मीर को क्या सजा देती है.
Player ‘from Azad Kashmir’ is this kind of commentary allowed?
And then they say keep politics away from sports. pic.twitter.com/1HSHjRWMZG---Advertisement---— Lala (@FabulasGuy) October 2, 2025
Breaking controversy 🚨
— RevSportz Global (@RevSportzGlobal) October 2, 2025
Close on the heels of the Asia Cup controversies, a Pakistani commentator’s reference to “Azad Kashmir” on air has the potential to snowball into another huge flashpoint.#CWC25 #BANvPAK @BoriaMajumdar @TrishaGhosal @snehasis_95 @CricSubhayan @shamik100… pic.twitter.com/d6x0AjkpNQ
एशिया कप में भी हुआ था विवाद
हाल ही में खत्म हुए एशिया कप 2025 में भी भारत और पाकिस्तान के बीच कई विवाद देखने को मिले थे. 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दोनों टीमें पहली बार एशिया कप में आमने सामने आई थी. इस मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों का बॉयकॉट किया और हाथ तक नहीं मिलाया. इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने सुपर-4 और फाइनल मुकाबले में भी हाथ मिलाने से साफ इनकार कर दिया. इतना ही नहीं, फाइनल में जीत के बाद भी भारत ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से मना कर दिया और बिना ट्रॉफी के जीत का जश्न मनाया.