---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs PAK: एशिया कप फाइनल से पहले सूर्या को मिली गावस्कर से खास सलाह, बताया पाकिस्तान को हराने का गेम प्लान

India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच 28 सितंबर को एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव को खास सलाह दी है.

Suryakumar Yadav-Sunil Gavaskar
Suryakumar Yadav-Sunil Gavaskar

India vs Pakistan, Asia Cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार, 28 सितंबर को एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है. एशिया कप में टीम इंडिया विजयरथ पर सवार है और अब तक अपने सभी 6 मैचों में जीत हासिल की है. हालांकि, भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी टेंशन कप्तान सूर्यकुमार यादव का फॉर्म है.

सूर्या का बल्ला पूरे टूर्नामेंट में खामोश रहा है और अभी तक 5 पारियों में 71 रन बनाए हैं. अब फाइनल मुकाबले टीम चाहेगी कि वह रन बनाए, जिससे भारत को फायदा हो. इसी बीच भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कप्तान सूर्या को खास सलाह दी है और बताय है कि वह कैसे रन बना सकते हैं.

---Advertisement---

गावस्कर ने सूर्या को दी खास सलाह

पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले से पहले सुनील गावस्कर ने सूर्यकुमार यादव को सलाह दी है कि वह अपना नैचुरल खेल दिखाने से पहले वह कुछ गेंदें खेलकर पिच की स्थिति का आकलन कर लें. गावस्कर ने स्पोर्ट्स टूडे से बात करते हुए कहा कि “इसमें कोई शक नहीं है कि सूर्यकुमार यादन एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. मेरा बस सुझाव है कि वह पिच की स्थिति का आकलन करने के लिए बीच में तीन-चार गेंदें खेले और पेस, बाउंस या स्पिन का अंदाजा लगाएं. डगआउट से देखना और मैदान में उतरना बहुत अलग होता है.”

गावस्कर ने आगे कहा कि “कभी-कभी अगर कोई बल्लेबाज अच्छा खेल रहा हो तो ऐसा लगता है कि पिच में कुछ नहीं है, लेकिन अपना नैचुरल खेल खेलने से पहले पिच की स्थिति का अंदाजा लगाने के लिए कुछ गेंदें खेलना हमेशा बेहतर होता है.”

---Advertisement---

श्रीलंका के खिताफ टफ मैच भारत के लिए फायदेमंद

गावस्कर ने आगे यह भी बताया कि फाइनल से पहले श्रीलंका के खिलाफ टफ मैच फायदेमंद हो सकता है. यह बुरा दिन नहीं था, बल्कि काम का एक कठिन दिन था. टीम ने आखिरी कुछ ओवरों में अपनी कूलनेस बनाए रखकर स्कोर का बचाव किया और जीत हासिल की.

उन्होंने कहा कि आखिरी ओवर और बेहतर हो सकता था अगर हर्षित तेज गेंदों के बजाय धीमी गेंदें डालते. फिर भी कुशल परेरा और निसांका के शानदार प्रदर्शन के बावजूद टीम जिस तरह से वापसी की वह उनकी दृढ़ता और खेल भावना को दिखाता है.

एशिया कप 2025 में सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव एशिया कप 2025 में अब तक कुछ खास प्ररदर्शन नहीं कर सके हैं. हालांकि, सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने अपने 6 मैचों में जीत दर्ज की है. सूर्यकुमार ने अब तक 5 मैचों में कुल 71 रन बनाए हैं, जिसमें उनका 47 रनों नाबाद की पारी है जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज मुकाबले में खेली.

सूर्यकुमार पिछली 5 पारियों में 7, 47, 0, 5, 12 रन की ही पारियां खेल सके हैं. इस दौरान उनका औसत 23.66 और स्ट्राइक रेट 107.57 का रहा है. अब सूर्यकुमार यादव की नजरें पाकिस्तान के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करके टीम इंडिया को 9वीं बार एशिया कप का खिताब जिताने पर होंगी.

ये भी पढ़ें- IND vs PAK: T20I में इनती बार हो चुकी है भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत? जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.