---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच होगा U19 एशिया कप का फाइनल, जानें कब और कहां होगी खिताबी जंग

India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों ने अंडर-19 एशिया कप 2025 के फाइनल में जगह बना ली है. सेमीफाइनल में भारत ने श्रीलंका को रौंदकर फाइनल में जगह बनाई, तो वहीं पाकिस्तान ने बांग्लादेश को मात देकर खिताबी मुकाबले का टिकट हासिल किया है. अब फाइनल में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलने वाली है.

India vs Pakistan, U19 Asia Cup 2025 Final
India vs Pakistan, U19 Asia Cup 2025 Final

India vs Pakistan, U19 Asia Cup 2025 Final: क्रिकेट फैंस को एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला देखने को मिलने वाला है. भारत और पाकिस्तान दोनों ने अंडर-19 एशिया कप 2025 के फाइनल में जगह बना ली है. भारत ने पहले सेमीफाइनल में श्रीलंका को 8 विकेट से रौंदकर फाइलन में एंट्री की, जबकि पाकिस्तान ने दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 8 विकेट से मात देकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई है. अब भारत और पाकिस्तान की टीमें अंडर-19 एशिया कप 2025 के फाइनल में एक-दूसरे से भिड़ेंगी, जिसपर दुनिया भर के क्रिकेट फैंस की नजरें टिकी होंगी.

भारत ने श्रीलंका को रौंदकर फाइनल में मारी एंट्री

भारत और श्रीलंका के बीच अंडर-19 एशिया कप 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला बारिश से प्रभावित रहा, जिसके कारण 50-50 ओवर का मुकाबला 20-20 ओवर का कर दिया गया. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 138 रन बनाए और भारत को जीत के लिए सिर्फ 139 रनों का लक्ष्य मिला. हालांकि, लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 25 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए.

---Advertisement---

कप्तान आयुष म्हात्रे (7 रन) और वैभव सूर्यवंशी (9 रन) सस्ते में पवेलियन लौट गए. इसके बाद एरोन जॉर्ज और विहान मल्होत्रा ने मोर्चा संभाला और शानदार बल्लेबाजी करते हुए बिना कोई और विकेट गंवाए भारत को जीत तक पहुंचा दिया. एरोन ने 48 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 54 रन बनाए. वहीं विहान मल्होत्रा ने 45 गेंदों पर नाबाद 61 रनों की दमदार पारी खेली और चार चौके व दो छक्के लगाए. दोनों के शानदार अर्धशतकी पारी के दम पर भारत ने 18 ओवर में 2 विकेट खोकर 139 रन बना लिए और 8 विकेट से मैच अपने नाम कर फाइनल का टिकट हासिल कर लिया.

पाकिस्तान ने बांग्लादेश को दी मात

वहीं, दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हरा दिया. बारिश की वजह से यह मैच भी 27 ओवर का कर दिया गया था. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम 121 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. जवाब में पाकिस्तान ने सिर्फ 16.3 ओवर में दो विकेट खोकर 122 रन बनाते हुए आसान जीत दर्ज की और फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. पाकिस्तान की ओर से समीर मिन्हास ने सबसे ज्यादा 69 रनों की पारी खेली और आखिरी तक नाबाद रहे.

भारत और पाकिस्तान में इस दिन होगा फाइनल

अब सबकी नजरें फाइनल मुकाबले पर टिकी हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर-19 एशिया कप का फाइनल मुकाबला रविवार, 21 दिसंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों दुबई के आईसीसी अकादमी ग्राउंड में आमने-सामने होंगी. इससे पहले टूर्नामेंट में जब दोनों टीमों की टक्कर हुई थी, तब भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी. ऐसे में उम्मीद है कि फाइनल में भी टीम इंडिया एक बार फिर जीत का झंडा लहराएगी.

ये भी पढ़ें- ऑनलाइन सट्टेबाजी केस में ED का बड़ा एक्शन, युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा की करोड़ों की संपत्ति जब्त


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.