---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND U19 vs PAK U19 Live Streaming: आज पाकिस्तान की धज्जियां उड़ाएंगे वैभव सूर्यवंशी! जानें कब और कहां देख पाएंगे लाइव?

India vs Pakistan: अंडर-19 एशिया कप 2025 में आज (14 दिसंबर) भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला दुबई के आईसीसी एकेडमी ग्राउंड में खेला जाएगा. इस मुकाबले में सबकी नजरें वैभव सूर्यवंशी पर रहेंगी, जिन्होंने पिछले मुकाबले में यूएई के खिलाफ तूफानी शतक जड़ा था. यहां जानिए आप इस हाई वोल्टेज मुकाबले को कब और कहां देख लाइव देख सकते हैं.

India vs Pakistan, U19 Asia Cup 2025
India vs Pakistan, U19 Asia Cup 2025

IND vs PAK U19 Asia Cup 2025 Live Streaming: अंडर-19 एशिया कप 2025 में आज यानी रविवार, 14 दिसंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होने वाला है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई के आईसीसी एकेडमी ग्राउंड में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला जीतकर आ रही है. भारत ने अपने पहले मैच में यूएई को 234 रनों के बड़ें अंतर से हराया था, जबकि पाकिस्तान ने मलेशिया को 297 रनों से मात दी थी.

इस मुकाबले में सबकी नजरें 14 साल के स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी पर रहेंगी, जिन्होंने यूएई के खिलाफ मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 171 रन बनाए थे. अब वैभव पाकिस्तान के खिलाफ अपने बल्ले से तबाही मचाने मैदान पर उतरेंगे. ऐसे में यह मुकाबला बेहद दिलचस्प होने वाला है. तो चलिए जानते हैं आप इस हाई वोल्टेज मुकाबले को कब और कहां लाइव देख सकते हैं.

---Advertisement---

पाकिस्तान पर कहर बनकर टूटेंगे वैभव सूर्यवंशी!

यूएई के खिलाफ पहले मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 433 रन ठोक दिए थे. जवाब में यूएई की टीम सिर्फ 199 रन ही बना सकी. इस मैच के हीरो रहे वैभव सूर्यवंशी ने शानदार शतक जड़ते हुए टीम को यादगार जीत दिलाई. वैभव ने 95 गेंदों में 171 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 14 लंबे छक्के शामिल थे. उनकी इस पारी ने सबका ध्यान खींचा. अब वैभव पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भी धमाल मचाने उतरेंगे. फैंस को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी.

भारत-पाकिस्तान मुकाबला कितने बजे शुरू होगा?

भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर-19 एशिया कप 2025 का हाई-वोल्टेज मुकाबला 14 दिसंबर को दुबई के आईसीसी एकेडमी ग्राउंड में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस सुबह 10:00 बजे होगा. इस टूर्नामेंट में भारतीय U19 टीम की कप्तानी आयुष म्हात्रे कर रहे हैं, वहीं पाकिस्तान की कमान फरहान यूसुफ के हाथों में है.

---Advertisement---

IND U19 vs PAK U19: कहां देख पाएंगे लाइव?

भारत बनाम पाकिस्तान U19 एशिया कप 2025 मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. वहीं, फैंस Sony LIV ऐप पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग मजा उठा सकते हैं.

U19 एशिया कप 2025 के लिए दोनों टीमों के स्क्वॉड

भारतीय U19 टीम: वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा, कनिष्क चौहान, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश पंगालिया, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन, उधव मोहन, नमन पुष्पक, वेदांत त्रिवेदी, किशन कुमार सिंह, आरोन जॉर्ज, युवराज गोहिल.

पाकिस्तानी U19 टीम: उस्मान खान, फरहान यूसुफ (कप्तान), हुजैफा अहसन, हमजा जहूर (विकेटकीपर), मोहम्मद सय्याम, अली हसन बलूच, डेनियल अली खान, समीर मिन्हास, अली रजा, मोमिन कमर, अब्दुल सुभान, मोहम्मद हुजैफा, मोहम्मद शायान, नकाब शफीक, अहमद हुसैन.

ये भी पढ़ें- कुछ ही घंटों में टूट गया वैभव सूर्यवंशी का बड़ा रिकॉर्ड, पाकिस्तानी खिलाड़ी ने किया ये काम


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.