IND vs PAK: सुपर संडे को भारत-पाकिस्तान में होगा हाईवोल्टेज मुकाबला, जानें कब और कहां होगी टक्कर?
India vs Pakistan: चैंपियंस ट्रॉफी और एशिया कप के बाद क्रिकेट फैंस को एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला देखने को मिलने वाला है. इस बार भारत-पाकिस्तान की टीमें U19 एशिया कप 2025 में भिड़ने वाली हैं, जिसमें वैभव सूर्यवंशी भी धमाल मचाते हुए नजर आएंगे.
India vs Pakistan: क्रिकेट के मैदान पर जब भी भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होती है, तो रोमांच की सारी हदें पार हो जाती हैं. दुनिया भर के क्रिकेट फैंस को भारत-पाकिस्तान मुकाबले का इंतजार रहता है. इस साल टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी, एशिया कप जैसे टूर्नामेंटों में पाकिस्तान को लगातार 4 मुकाबलों में करारी मात दी. अब साल खत्म होने से पहले एक बार फिर दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलने वाला है. तो चलिए जानते हैं इस बार भारत और पाकिस्तान की टीमें कब और कहां भिड़ने वाली हैं.
U19 एशिया कप में होगी भारत-पाकिस्तान की टक्कर
12 दिसंबर से दुबई में ACC मेंस U19 एशिया कप 2025 का आगाज होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, मलेशिया, नेपाल, श्रीलंका और UAE का नाम शामिल है. अफगानिस्तान की इस टूर्नामेंट का आधिकारिक मेजबान है. U19 एशिया कप के लिए भारत और पाकिस्तान को मलेशिया के साथ एक ही ग्रुप में रखा गया है.
भारतीय टीम 12 दिसंबर को यूएई के खिलाफ मैच से अपने अभियान की शुरुआत करेगी. इसके बाद टीम इंडिया सुपर संडे यानी 14 दिसंबर को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई के ICC एकेडमी ग्राउंड में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है. वहीं, भारतीय टीम 16 दिसंबर को अपने तीसरे और आखिरी ग्रुप स्टेज मैच मलेशिया के खिलाफ दुबई के मैदान पर उतरेगी.
कितने बजे शुरू होगा IND vs PAK मैच?
भारत और पाकिस्तान के बीच U19 एशिया कप 2025 में होने वाला हाई-वोल्टेज मुकाबला 14 दिसंबर को भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे से खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के लिए दोनों ही टीमों ने अपने-अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. 18 साल के आयुष म्हात्रे को भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी गई है. जबकि पाकिस्तान टीम की कमान फरहान यूसुफ के हाथों में होगी. वहीं, इस टूर्नामेंट में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी भी अपने बल्ले का जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे.
The Boss Baby returns…this time to run the U19 show 💪
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) December 9, 2025
Watch Vaibhav Sooryavanshi take charge in the #DPWorldMensU19AsiaCup from Dec 12, 10:30 AM, LIVE on Sony Sports Network TV channels & Sony LIV. #SonySportsNetwork #SonyLIV pic.twitter.com/qLVX0HEuZj
U19 एशिया कप के लिए भारत-पाकिस्तान का स्क्वॉड
भारतीय U19 टीम: आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उपकप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), युवराज गोहिल, कनिष्क चौहान, खिलन ए. पटेल, नमन पुष्पक, डी. दीपेश, हेनिल पटेल, किशन कुमार सिंह, उद्धव मोहन, एरॉन जॉर्ज.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: राहुल कुमार, हेमचूडेशन जे, बी.के. किशोर, आदित्य रावत.
पाकिस्तान U19 टीम: फरहान यूसुफ (कप्तान), उस्मान खान (उपकप्तान), हुजैफा अहसन, अली हसन बलूच, अहमद हुसैन, मोहम्मद हुजैफा, मोहम्मद शायन (विकेटकीपर), अब्दुल सुभान, हमजा जहूर (विकेटकीपर), दानियाल अली खान, समीर मिन्हास, मोमिन कमर, अली रजा, मोहम्मद सैयम, निकाब शफीक.