IND vs PAK: U19 एशिया कप फाइनल में जमकर हुई गहमागहमी, बीच मैदान पाकिस्तानी गेंदबाज से भिड़े वैभव-म्हात्रे, देखें VIDEO
India vs Pakistan: अंडर-19 एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली, जहां पाकिस्तानी टीम 191 रनों से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम कर लिया. वहीं, इस मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली.
India vs Pakistan, U19 Asia Cup 2025 Final: भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार, 21 दिसंबर को अंडर-19 एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला गया. दुबई के आईसीसी एकेडमी ग्राउंड में खेले गई इस खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को 191 रनों के बड़े अंतर से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 348 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 156 रन पर ढेर हो गई.
वहीं, इस हाई वोल्टेज मुकाबले के दौरान भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली. वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे बीच मैदान पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ बहस करते हुए नजर आए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पाकिस्तानी गेंदबाज और आयुष म्हात्रे के बीच हुई तीखी झड़प
दरअसल, 348 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. कप्तान आयुष म्हात्रे सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए. म्हात्रे तीसरे ओवर में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज अली रजा की गेंद पर कैच आउट हुए. आउट होने के बाद लौटते समय अंपायर ने उनसे रुकने के लिए कहा, लेकिन इस दौरान अली रजा ने कुछ कहा, जिसे सुनकर भारतीय कप्तान आगबबूला हो गए और पाकिस्तानी गेंदबाज को जवाब देते हुए दिखे. हालांकि, अंपायर ने बीच में आकर मामला शांत करवाया.
What is Ayush Mhatre saying 🫣#INDvsPAK pic.twitter.com/OZYtKOkWym
---Advertisement---— Himanshu Singh Rajput (@theDakshRajput_) December 21, 2025
वैभव सूर्यवंशी के साथ भी हुई गहमागहमी
इसके कुछ देर बाद 14 साल के स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी भी आउट हो गए. आउट होने के बाद वैभव और पाकिस्तानी गेंदबज के बीच गहमागहमी देखने को मिली. वैभव ने अली रजा के पहले ही ओवर में 21 रन कूटकर धमाकेदार शुरुआत की थी. हालांकि, वह 10 गेंदों पर 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वह बड़ शॉट खेलने के चक्कर में अली रजा की गेंद पर आउट हो गए.
वहीं, वैभव के आउट होने पर पाकिस्तानी गेंदबाज ने कुछ ज्यादा ही आक्रामक जश्न मनाते हुए नजर आए. इससे वैभव काफी भड़क गए और उन्होंने पवेलियन लौटते समय पाकिस्तानी खिलाड़ियों को अपने जूते की ओर इशारा किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
Kalesh b/w Vaibhav Suryavanshi and Pakistani bowler:
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) December 21, 2025
pic.twitter.com/U73rT0wRZd
फाइनल में समीर मिन्हास ने खेली शानदार पारी
फाइनल में पाकिस्तान के बल्लेबाज समीर मिन्हास ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 71 गेंदों पर शतक जड़ दिया, जो इस टूर्नामेंट का दूसरा सबसे तेज शतक रहा. उन्होंने मैच में 113 गेंदों में 17 चौके और 9 छक्कों की मदद से 172 रनों की शानदार पारी खेली. उनकी इस पारी की बदौलत पाकिस्तान ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 347 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया.
इसके जवाब में भारतीय टीम 26.2 ओवर में सिर्फ 156 रन पर ऑलआउट हो गई. इसके साथ ही पाकिस्तानी टीम दूसरी बार एशियाई चैंपियन बनने में कामयाब रही. इससे पहले पाकिस्तान ने साल 2012 में भारत के साथ ट्रॉफी शेयर की थी.