---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs PAK: एक-दो नहीं, बल्कि 6 बार होगी भारत-पाकिस्तान की टक्कर, नोट कर लें तारीख

IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच हमेशा से ही क्रिकेट फैंस के लिए बेहद खास होता है और सभी को इस रोमांचक मुकाबले का बेसब्री से इंतजार रहता है. आने वाले समय में भारत-पाकिस्तान के बीच कई बड़े मुकाबले तय हो चुके हैं. तो आइए जानते हैं भारत-पाकिस्तान की टीमें अब कब-कब टकराएंगी?

India vs Pakistan
India vs Pakistan

India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच हमेशा से ही लिए जबरदस्त रोमांच, जुनून और भावनाओं से भरे होते हैं. दुनिया भर के क्रिकेट फैंस को भारत-पाकिस्तान मुकाबले का इंतजार रहता है. हालांकि, दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव के चलते फैंस को ये मुकाबले केवल आईसीसी और एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंटों में ही देखने को मिलते हैं.

ऐसे में फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. दरअसल, आने वाले समय में भारत-पाकिस्तान के बीच कई बड़े मुकाबले तय हो चुके हैं. फैंस को एक-दो नहीं बल्कि, 6 बार भारत-पाकिस्तान मुकाबले देखने को मिल सकते हैं. 6 जिसको लेकर फैंस अभी से काफी एक्साइटेड हैं. तो चलिए जानते हैं क्रिकेट के मैदान पर भारत-पाकिस्तान की टक्कर कब-कब होने वाली है?

---Advertisement---

1. महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025

अब सिर्फ पुरुष क्रिकेट ही नहीं, बल्कि महिला क्रिकेट में भी भारत-पाकिस्तान राइवलरी का जबरदस्त क्रेज बढ़ गया है. अक्टूबर 2025 में होने वाले महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की महिला टीमें आमने-सामने होंगी. ये धमाकेदार मुकाबला 5 अक्टूबर को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है, क्योंकि महिला क्रिकेट में भी दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलती है.

2. एशिया कप 2025

भारत की मेजबानी में एशिया कप 2025 टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जो 2026 में होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए है. हालांकि, अभी टूर्नामेंट का शेड्यूल सामने नहीं आया है, लेकिन भारत और पाकिस्तान दोनों एक ही ग्रुप में होने की संभावना है. ऐसे में सितंबर में एक हाई-वोल्टेज T20 मैच तय माना जा रहा है. अगर दोनों टीमों का प्रदर्शन अच्छा रहता है तो दोनों टीमें 3 बार आमने सामने हो सकती हैं.

---Advertisement---

3. महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026

ICC ने अगले साल होने वाले महिला टी20 विश्व कप 2026 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. ये वर्ल्ड कप अगले साल जून में इंग्लैंड में खेला जाएगा. 12 जून से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान को फिर से एक ही ग्रुप में रखा गया है. दोनों ग्रुप 1 में हैं. दोनों टीमों के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबला 14 जून को खेला जाएगा.

4. मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी भारत और श्रीलंका मिलकर करेंगे. इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज या सुपर-12 में भिड़ंत हो सकती है. चूंकि टूर्नामेंट का हिस्सा श्रीलंका भी है, इसलिए मुकाबला किसी न्यूट्रल लोकेशन पर कराया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- पहले सिलेक्टर्स ने भुलाया, फिर IPL से भी हुआ गयाब, अब टीम इंडिया में वापसी का सपना देख रहा ये धुरंधर

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.