IND vs SA: पहले वनडे में क्या बारिश बनेगी विलेन? जानें रांची के मौसम का ताजा अपडेट
India vs South Africa 1st ODI Weather Report: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 30 नवंबर को तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला रांची के JSCA स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच से पहले यहां जानिए कैसा रहेगा मौसम का हाल.
India vs South Africa 1st ODI Weather Report: टेस्ट सीरीज 0-2 से करारी हार झेलने के बाद अब टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे सीरीज में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी. सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी 30 नवंबर को रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में टीम इंडिया के दो दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली भी एक्शन में नजर आने वाले हैं.
रोहित-कोहली को साथ में खेलता देखने को लिए फैंस काफी उत्साहित हैं. वहीं, फैंस को इस बात की चिंता भी सता रही है कि कहीं बारिश इस मैच का मजा किरकिरा न कर दे. तो चलिए जानते हैं मैच के दौरान कैसा रहेगा रांची में मौसम का हाल.
कैसा रहेगा रांची का मौसम?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले पहले वनडे मुकाबले के दिन यानी 30 नवंबर को रांची का मौसम काफी अच्छा रहने वाला है. फैंस के लिए चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि मैच के दौरान बारिश के बिल्कुल भी आसार नहीं हैं. AccuWeather के मुताबिक, रांची का अधिकतम तापमान करीब 24°C तक जा सकता है और न्यूनतम 12°C रहने की उम्मीद है.
हालांकि, मैच के दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है. शाम में करीब 9 किमी/घंटा की रफ्तार से ठंडी हवा भी चल सकती है. चूंकि मैच डे-नाइट है, इसलिए टॉस जीतने वाली टीम शायद पहले गेंदबाजी करना चाहेगी, क्योंकि दूसरी पारी में ड्यू बड़ा फैक्टर बन सकती है और गेंदबाजी मुश्किल हो सकती है.
पिच कैसी होगी?
रांची की पिच पर नई गेंद तेज गेंदबाजों को मदद देती है. लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, स्पिनर्स हावी होने लगते हैं. रात में अगर ड्यू नहीं पड़ी तो स्पिनर्स और भी असरदार हो सकते हैं, लेकिन पहले वनडे में ड्यू आने के पूरे चांसेज हैं. ऐसे में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है.
बता दें कि, इस मैदान पर दोनों टीमें अब तक सिर्फ एक बार आमने-सामने हुई हैं और उस मैच में भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 94 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 51 मैच साउथ अफ्रीका ने जीते हैं, जबकि टीम इंडिया 40 मैच अपने नाम कर सकी है. वहीं, 3 मुकाबले बेनतीजे रहे हैं.
IND vs SA: दोनों की संभावित प्लेइंग XI
भारत: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह.
साउथ अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रयान रिकेल्टन, टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, मैथ्यू ब्रीट्जके, टोनी डी जोर्जी, डेवाल्ड ब्रेविस, कॉर्बिन बॉश, मार्को यानसेन, केशव महाराज और लुंगी एनगिडी.