IND vs SA: लखनऊ में घने कोहरे की वजह से रद्द हुआ चौथा टी20 मुकाबला, टॉस भी नहीं हो सका
India vs South Africa 4th T20I: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका होने वाले चौथे टी20 मुकाबले को रद्द कर दिया गया है. यह मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम माना जा रहा था, लेकिन लखनऊ में घने कोहरे की वजह से मैच रद्द करने का फैसला लेना पड़ा.
India vs South Africa 4th T20I Called Off: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाना था, लेकिन घने कोहरे के कारण मैच रद्द कर दिया गया. लखनऊ के मैदान पर हालत बहुत खराब दिखे और काफी ज्यादा धुंध के चलते अंपायर्स ने मैच को रद्द करने का फैसला किया. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी मैच को घने कोहरे की वजह से रद्द किया गया है.
IND vs SA चौथा टी20 मुकाबला हुआ रद्द
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होना था, लेकिन घने कोहरे की वजह से टॉस तक नहीं हो पाया. टॉस 6:30 बजे होना था, लेकिन कोहरे के चलते उसे टालते हुए सबसे पहले 6:50 पर मैदान की जांच की गई. हालत बेहतर नहीं होने पर अंपायर्स ने 7:30 बजे फिर से निरीक्षण किया, लेकिन कोहरा कम होने की बजाय और बढ़ता गया.
तीसरी बार रात 8 बजे निरीक्षण हुआ. इसके बाद 8:30 और फिर 9 बजे भी हालात का जायया लिया गया. इसके बाद 9.25 पर अंपायर्स ने फिर से मुआयना किया और परिस्थितियां खेलने लायक नहीं होने के कारण आखिरकार मैच को रद्द कर दिया गया. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई मैच को घने कोहरे की वजह से रद्द किया गया है.
सीरीज में 2-1 से आगे भारत
भारत-साउथ अफ्रीका के इस 5 मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने कटक में खेले गए पहले मुकाबले में 101 रनों से शानदार जीत के साथ सीरीज की शुरुआत की थी. हालांकि, मुल्लांपुर में खेले गए दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने 51 रन से जीत हासिल कर सीरीज में बराबरी कर ली थी. इसके बाद धर्मशाला में हुए तीसरे टी20 में टीम इंडिया ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए अफ्रीकी टीम को 7 विकेट से हराया और सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली.
चौथे टी20 में भारत के पास सीरीज अपने नाम करने का मौका था, लेकिन अब मैच रद्द हो गया है. अब इस सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच 19 दिसंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया इस मुकाबले में जीत हासिल कर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी.