---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs SA: T20I सीरीज में कौन मारेगा बाजी, कौन जड़ेगा सबसे ज्यादा छक्के, कौन होगा टॉप रन-स्कोरर? इरफान-स्टेन ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 दिसंबर से पांच मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. इस सीरीज में किसे जीत मिलेगी, कौन सबसे ज्यादा रन बनाएगा और किसे सबसे ज्यादा विकेट मिलेंगे, इसको लेकर इरफान पठान और डेल स्टेन ने भविष्यवाणी की है.

India vs South Africa
India vs South Africa

India vs South Africa T20I Series: टेस्ट और वनडे सीरीज के खत्म होने के बाद अब भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें पांच मैचों की टी20 सीरीज में एक-दूसरे से भिड़ने वाली हैं. साउथ अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज 2-0 से जीती, तो वहीं भारत ने पलटवार करते हुए वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम किया. अब देखना दिलचस्प होगा कि टी20 सीरीज में कौन बाजी मारेगा.

इसी बीच पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान और साउथ अफ्रीका के पूर्व खतरनाक पेसर डेल स्टेन ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए बताया है कि इस टी20 सीरीज में किसे जीत मिलेगी. इसके साथ उन्होंने बताया कि कौन सबसे ज्यादा रन बनाएगा, कौन सबसे ज्यादा विकेट लेगा और कौन सबसे ज्यादा छक्के लगाएगा.

---Advertisement---

T20I सीरीज में कौन मारेगा बाजी?

दरअसल, इरफान पठान और डेल स्टेन ने स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में भारत-साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के नतीजों को लेकर अपनी भविष्यवाणी साझा की है. इरफान ने कहा कि भारत 3-2 से टी20 सीरीज अपने नाम कर सकता है और इस जीत का अंतर काफी बड़ा भी हो सकता है. वहीं, स्टेन का मानना है कि इस सीरीज में साउथ अफ्रीका टीम 3-2 से विजेता रहेगी.

कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन?

इरफान और स्टेन दोनों दिग्गजों मानना है कि टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा इस टी20 सीरीज के टॉप रन स्कोरर होंगे. उनके बल्ले से सबसे ज्यादा रन बरसेंगे. इरफान ने कहा, “मेरा दिल चाहता है कि अभिषेक सबसे ज्यादा रन बनाएं और उनका फॉर्म कमाल का चल रहा है.” वहीं, स्टेन ने भी टॉप रन-स्कोरर के लिए अभिषेक का ही नाम लिया.

---Advertisement---

कौन चटकाएगा सबसे ज्यादा विकेट?

दोनों दिग्गजों ने टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के तौर पर मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का नाम लिया. इरफान ने कहा कि कुलदीप यादव और वरुण दोनों ही हमेशा असरदार रहेंगे, लेकिन वो दांव वरुण चक्रवर्ती पर लगाएंगे. डेल स्टेन ने भी यही कहा कि इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट वरुण चक्रवर्ती ही लेंगे.

कौन लगाएगा सबसे ज्यादा छक्के?

इरफान पठान ने कहा कि “जब अभिषेक शर्मा मौजूद हों तो यह कहना मुश्किल होता है कि कौन सबसे ज्यादा छक्के लगाएगा, लेकिन मैं इस बार सूर्यकुमार यादव पर दांव लगाऊंगा.” वहीं, डेल स्टेन का कहना है कि इस सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के डेविड मिलर जड़ेंगे. अब देखना दिलचस्प होगा कि इन दोनों दिग्गजों की भविष्यवाणी कितनी सही साबित होती है.

ये भी पढ़ें- IND vs SA: कितने बजे शुरू होगा पहला T20I मुकाबला? कहीं मिस न हो जाए धमाकेदार एक्शन, नोट कर लीजिए टाइम

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.