IND vs SL: अभिषेक सिंह नहीं, इस 30 साल के खिलाड़ी ने जीता इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड, देखें VIDEO
India vs Sri lanka: भारत ने श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले में रोमांच जीत हासिल की थी. इस मुकाबले में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने 39 रनों की दमदार पारी खेली. मैच के बाद उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड से नवाजा गया.

IND vs SL, Asia Cup 2025: टीम इंडिया ने शुक्रवार को एशिया कप 2025 के आखिरी सुपर-4 मुकाबले में श्रीलंका को हराया था. टूर्नामेंट में लगातार 5 मैच जीतने वाली टीम इंडिया को इस मैच में श्रीलंका ने कड़ी टक्कर दी और मैच का नतीजा सुपर ओवर में निकला. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस बेहद रोमांचक मुकाबले में भारत ने सुपर ओवर में श्रीलंका को हराकर लगातार छठी जीत दर्ज की.
इस हाई स्कोरिंग मैच में भारत की ओर से अभिषेक शर्मा ने 61 रनों की धमाकेदार पारी खेली. हालांकि, मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में संजू सैमसन को इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया. BCCI ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
संजू सैमसन बने इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द मैच
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में दमदार पारी खेली थी. उन्होंने 23 गेंदों पर 3 छक्के और एक चौके की मदद से 39 रन बनाए. इसके अलावा, संजू ने कुसल परेरा को स्टंप आउट किया था, जिससे भारतीय टीम मैच में वापसी करने में सफल रही. इस शानदार प्रदर्शन के लिए संजू को इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया है. सैमसन को फिजियोथेरेपिस्ट योगेश परमार ने इम्पैक्ट प्लेयर का मेडल पहनाया.
बहुत खुशी हो रही है – सैमसन
मेडल मिलने के बाद संजू सैमसन ने कहा, “यह वाकई बहुत मायने रखता है. यह छोटी सी सराहना हम सभी के लिए बहुत मायने रखती है और मुझे व्यक्तिगत रूप से इस ड्रेसिंग रूम में होने पर बहुत गर्व है. यह आसान नहीं है और हम सभी करते हैं और मुझे इसमें योगदान देने और अपना सर्वश्रेष्ठ देने में बहुत खुशी हो रही है, जैसा कि हम सभी करते हैं. बहुत-बहुत धन्यवाद.”
ऐसा रहा मैच का हाल
मैच की बात करें, तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 202 रन बनाए. भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 31 गेंदों पर 61 रनों की पारी खेली. उनके अलावा, तिलक वर्मा ने 49 रन और संजू सैमसन ने 49 रन बनाए. वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने पथुम निसांका के शतक की मदद से जीत की ओर लगभग कदम रख दिया था.
श्रीलंका को हर्षित राणा के आखिरी ओवर में जीत के लिए 12 रन चाहिए थे. वहीं, आखिरी गेंद पर तीन रन चाहिये थे, जिस पर दासुन शनाका 2 ही रन बना पाये और मैच सुपर ओवर में चला गया. सुपर ओवर में अर्शदीप सिंह ने कमाल की गेंदबाजी की और पांच गेंद में दो रन देकर दो विकेट लेकर श्रीलंका को ऑलाउट कर दिया. इसके बाद भारत की ओर से कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहली ही गेंद पर तीन रन बनाकर मैच जीत लिया.