---Advertisement---

 
क्रिकेट

India vs West Indies 1st Test Highlights: टीम इंडिया की जीत के 5 हीरो, जिनके सामने ‘चित’ हो गई वेस्टइंडीज टीम

India vs West Indies 1st Test Highlights: टीम इंडिया ने अहमदाबाद टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है. पहले मुकाबले में भारत के 5 खिलाड़ी मेहमान टीम पर कहर बनकर टूटे और जीत के हीरो बने. आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल है.

India vs West Indies 1st Test Highlights
India vs West Indies 1st Test Highlights

India vs West Indies 1st Test Highlights: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 140 रनों से पहला टेस्ट जीत लिया है. इस जीत के साथ ही उसने सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई. यह मुकाबला पूरे तीन दिन भी नहीं चला. तीसरे दिन के दूसरे सेशन में विंडीज की टीम दूसरी पारी में 146 रनों पर सिमट गई. भारत ने इससे पहले विंडीज को 162 रनों पर ऑलआउट करके पहली पारी में 448 रन किए थे. गिल सेना को पहली पारी के आधार पर 286 रनों की लीड मिली थी. इस तरह भारत को पारी और 140 रनों से बड़ी जीत मिली है. इस मुकाबले में टीम इंडिया के लिए 5 खिलाड़ियों के कमाल का प्रदर्शन किया. आइए जानते हैं जीत के 5 हीरो के बारे में.

अहमदाबाद टेस्ट में टीम इंडिया की जीत के 5 हीरो (5 heroes of Team India’s victory in Ahmedabad Test)

1. मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj)

दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने कमाल की बॉलिंग की. उन्होंने पहली पारी में 14 ओवर डाले और 4 विकेट निकाले. दूसरी पारी में भी सिराज ने जलवा दिखाया और 3 विकेट निकालकर वेस्टइंडीज की कमर तोड़ दी. उन्हें कुल 7 विकेट मिले.

---Advertisement---

2. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)

अहमदाबाद में स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का जलवा दिखा. पहली पारी में उन्होंने बल्ले से कमाल किया और शानदार शतक ठोका. उन्होंने 176 बॉल पर 6 चौके और 5 छक्के कूटे. दूसरी पारी में विंडीज के खिलाफ गेंद से 4 विकेट भी चटकाए. इस तरह उन्होंने गेंद और बल्ले से टीम इंडिया की जीत में अहम रोल अदा किया.

टीम इंडिया का ये ‘मैच विनर’ तोड़ेगा रोहित का 264 वाला वर्ल्ड रिकॉर्ड, पूर्व कोच ने किया बड़ा दावा

3. केएल राहुल (KL Rahul)

टीम इंडिया के लिए इस मुकाबले में केएल राहुल ने पहली पारी में 197 बॉल पर 100 रन किए. उनके करियर का यह 11वां शतक था, जिसके दम पर भारत को पहली पारी में 286 रनों की लीड मिली. राहुल के शतक से विंडीज बैकफुट पर चली गई थी. बाद में गेंदबाजों ने कमाल किया और टीम की जीत की कहानी लिख दी.

4. ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel)

अहमदाबाद के मैदान पर ध्रुव जुरेल का जादू दिखा. विकेटकीपिंग में कुछ बढ़िया कैच लेने के साथ ही उन्होंने बल्ले से धमाल मचाया. ध्रुव ने 210 बॉल पर 15 चौके और 3 छक्कों के साथ 125 रन कूटे. ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में मिले मौके को उन्हें पूरी तरह भुनाया और टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान दिया.

5. कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav)

टीम इंडिया के लिए दोनों पारियों में कुलदीप ने कसी हुई बॉलिंग की. उन्हें पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में भी 2 विकेट निकाले. दोनों पारियों में कुलदीप ने सटीक बॉलिंग करते हुए दबाव बनाया और जब विकेट की दरकार हुई तो कप्तान के भरोसे पर खरा उतरे. उनके नाम बल्लेबाज रन बनाने के लिए तरसते रहे और आखिर में विकेट गंवाया. विंडीज की दूसरी पारी का आखिरी विकेट भी कुलदीप ने ही निकाला और मैच खत्म कर दिया.

ये भी पढ़ें: IND vs WI 1st Test: विंडीज टीम के नाम दर्ज हुआ हैरान करने वाला रिकॉर्ड, ओपनर्स ने कराई जगहंसाई

रणजी ट्रॉफी में इस टीम को चैंपियन बनाएंगे Rajat Patidar? मिल गई कप्तानी, देखें पूरा स्क्वाड

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.