IND vs WI: यशस्वी जायसवाल ने जड़ा शतक, साई सुरदर्शन भी चमके, पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों ने काटा गदर
India vs West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले दिन का खेल समाप्त हो गया है. स्टंप्स तक भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 318 रन बना लिए हैं. भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल पहले दिन 173 रन बनाकर नाबाद रहे.

India vs West Indies 2nd Test, Day 1: भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच का आगाज हो चुका है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त हो गया है. स्टंप्स तक भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 318 रन बना लिए हैं.
पहले दिन भारतीय बल्लेबाजों ने खूब गदर काटा और वेस्टइंडीज गेंदबाजों की हालत पतली कर दी. यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन ने अपने बल्ले से धमाल मचाया और 193 रनों की शानदार साझेदारी की. जायसवाल शतक जड़कर कर नाबाद रहे, जबकि सुदर्शन अपने पहले टेस्ट शतक से चूक गए.
जायसवाल-सुदर्शन ने दिखाया बल्ले का दम
इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो सही साबित भी हुआ. यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने भारतीय पारी की शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी की. राहुल ने 54 गेंदों पर 5 चौके और एक छक्के की मदद से 38 रन बनाए और जोमेल वार्रिकन की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे. भारत को 58 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा.
इसके बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे साई सुदर्शन ने जायसवाल के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभाला. जायसवाल ने 145 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और 22 चौकों के साथ 173 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं, सुदर्शन अपना पहला टेस्ट शतक लगाने से चूक गए और 165 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 87 रनों की पारी खेली. जायसवाल के साथ कप्तान शुभमन गिल 20 रन बनाकर नाबाद रहे. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 67 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है.
That will be Stumps on Day 1️⃣
— BCCI (@BCCI) October 10, 2025
1️⃣7️⃣3️⃣*for Yashasvi Jaiswal 🫡
8️⃣7️⃣ for Sai Sudharsan 👏
3️⃣1️⃣8️⃣/2️⃣ for #TeamIndia
Captain Shubman Gill and Yashasvi Jaiswal will resume proceedings on Day 2. 👍
Scorecard ▶ https://t.co/GYLslRzj4G#INDvWI | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/mRdU9jXIy3
Placement 🤝 Timing
— BCCI (@BCCI) October 10, 2025
Captain Shubman Gill and Yashasvi Jaiswal finding the gaps to perfection 👌
5⃣0⃣-run stand up for the 3⃣rd wicket ✅
Updates ▶ https://t.co/GYLslRzj4G#TeamIndia | #INDvWI | @IDFCFIRSTBank | @ShubmanGill | @ybj_19 pic.twitter.com/mrifjfqTsd
विकेट के लिए तरसे वेस्टइंडीज के गेंदबाज
वहीं, पहले दिन वेस्टइंडीज के गेंदबाज विकेट के लिए तरस गए और भारतीय बल्लेबाजों के सामने फीके नजर आए. हालांकि, स्पिनर जोमेल वार्रिकन ने 2 विकेट लेने में कामयाब रहे. उन्होंने 20 ओवर में 60 रन लुटाए. वहीं, जेडन सील्स ने 16 ओवर में 59 रन और खारी पियरे ने 20 ओवर में 74 रन खर्च करके भी खाली हाथ पवेलियन लौटे. अब मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया बड़ा स्कोर खड़ा करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी, जबकि वेस्टइंडीज के गेंदबाज जल्दी विकेट लेना चाहेंगे.