IND vs WI: शुभमन गिल के रिकॉर्ड शतक के बाद जडेजा ने गेंद से बरपाया कहर, दूसरे दिन भी टीम इंडिया का रहा जलवा
India vs West Indies: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है. भारत ने 518 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी. इसके बाद स्टंप्स होने तक वेस्टइंडीज ने 4 विकेट के नुकसान पर 140 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया अभी भी 387 रन आगे है.

India vs West Indies 2nd Test, Day 2: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. दिल्ली टेस्ट में टीम इंडिया का दबदबा देखने को मिल रहा है. मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 518 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की. इसके बाद स्टंप्स होने तक वेस्टइंडीज ने 4 विकेट के नुकसान पर 140 रन बना लिए हैं. ऐसे में टीम इंडिया के पास अभी भी 387 रनों की बढ़त है.
शुभमन गिल ने ठोका रिकॉर्ड शतक
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने यशस्वी जायसवाल के शतक दम पर पहले दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट पर 318 रन बना लिए थे. पहले दिन साई सुदर्शन ने 87 रन और केएल राहुल 38 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वहीं, दूसरे दिन कप्तान शुभमन गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए दमदार शतक जड़ा और भारत ने 518 रन बनाकर कर पारी घोषित कर दी. हालांकि, दूसरे दिन की शुरुआत में जायसवाल रन आउट हो गए और वह दोहरा शतक लगाने से चूक गए. उन्होंने 258 गेंदों पर 22 चौकों की मदद से 175 रनों की पारी खेली.
वहीं, गिल ने 196 गेंदों पर 129 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 16 चौके और दो छक्के जड़े. यह गिल 10वां टेस्ट शतक रहा और वह बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. साथ ही वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं. गिल ने अब तक 39 मैचों में 2826 रन बना लिए हैं. वहीं, मैच में गिल-जायसवाल के अलावा, नितीश रेड्डी ने 43 रन और ध्रुव जुरेल ने 44 रन बनाए.
जडेजा ने गेंद से बरपाया कहर
वहीं, 518 रनों के जवाब में उतरी वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 21 रन पर ही पहला विकेट गंवा दिया. जॉन कैंपबेल सिर्फ 10 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद टैगेनारिन चंद्रपॉल 67 गेंदों पर 34 रन और एलिक अथानाजे 84 गेंदों पर 41 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, कप्तान रोस्टन चेज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने 43 ओवर में 4 विकेट खोकर 140 रन बना लिए. वहीं, भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने कमाल की गेंदबाजी की. जडेजा ने 14 ओवर में 37 रन खर्च करके तीन विकेट चटकाए. उनके अलावा, कुलदीप यादव ने 12 ओवर में 45 रन देकर एक विकेट लिए. अब तीसरे दिन भारतीय टीम जल्द से जल्द वेस्टइंडीज को ऑलआउट करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
𝙄.𝘾.𝙔.𝙈.𝙄
— BCCI (@BCCI) October 11, 2025
Good bowling 🤝 Sharp fielding
Ravindra Jadeja led #TeamIndia's charge today with the ball 🔥
Updates ▶ https://t.co/GYLslRzj4G#INDvWI | @IDFCFIRSTBank | @imjadeja pic.twitter.com/vrkGka7Pm7